सुप्रीम कोर्ट ने पहले भी ठहराया था अयोग्य, अब उम्र पर उठे सवाल; कांग्रेस ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को घेरा

1st November 2025

Patna
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की उम्र को लेकर कांग्रेस ने गंभीर आरोप लगाए हैं। पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि सम्राट चौधरी बार-बार अपनी उम्र बदलते रहे हैं — कभी 15, कभी 44 और अब 56 साल। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर उनकी असली उम्र कौन सी है?

सुप्रिया श्रीनेत ने याद दिलाया कि साल 2000 में परबत्ता विधानसभा सीट से सम्राट चौधरी का चुनाव सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया था, क्योंकि उस वक्त उन्होंने अपनी उम्र को लेकर झूठा हलफनामा दिया था। कोर्ट ने पाया था कि वे 25 वर्ष पूरे नहीं कर चुके थे, फिर भी उन्होंने चुनाव लड़ा और मंत्री बने।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, “उनके 2000 के हलफनामे में जन्म वर्ष 1981 बताया गया था, जिससे अब उनकी उम्र 44 साल होनी चाहिए। लेकिन हालिया हलफनामे में उन्होंने जन्म वर्ष 1968 बताया है और खुद को 56 साल का लिखा है। जब 1995 के हत्या मामले में वे खुद को 15 साल का बता रहे थे, तो अब यह फर्क कैसे आया?”

उन्होंने कहा कि झूठे हलफनामे देना न केवल संविधान के अनुच्छेद 173 का उल्लंघन है, बल्कि जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत भी अपराध है। सुप्रिया श्रीनेत ने निर्वाचन आयोग से कार्रवाई की मांग करते हुए कहा, “देखना यह है कि अब आयोग क्या कदम उठाता है।”

Ads Jharkhand Ads Jharkhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *