पलामू सड़क हादसा: 2 युवकों की मौत पर JMM नेता मिथिलेश ठाकुर पहुंचे मानपुर, परिजनों को 5 लाख की सहायता

25th November 2025

GARHWA
रंका प्रखंड के मानपुर गांव में हाल ही में हुए दर्दनाक सड़क हादसे के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रतिनिधि मंगलवार को पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे। कुछ दिनों पहले रंका–रमकंडा रोड पर एक तेज रफ्तार हाईवा की चपेट में आने से मानपुर के दो युवक—20 वर्षीय अनिल राम और 22 वर्षीय राजू राम—की मौके पर ही मौत हो गई थी।

मानपुर पहुंचकर उन्होंने दोनों परिवारों का हाल-चाल जाना, ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का भरोसा दिया। इसी दौरान क्रशर मालिक और वाहन मालिक से बातचीत कर मृतकों के परिजनों को ढाई–ढाई लाख रुपये की सहायता राशि दिलाई गई। कुल पांच लाख रुपये की यह मदद परिवारों को सौंप दी गई।

मौके पर प्रशासन और पुलिस विभाग के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। जेजेएमएम की ओर से कहा गया कि पार्टी हर संकट में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है।

Ads

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *