PALAMU
पलामू पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग और बेटिंग के नाम पर चल रहे बड़े ठगी रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई हुसैनाबाद अनुमंडल में तब की गई जब अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को सूचना मिली कि अनिल कुमार विश्वकर्मा के तीन मंजिला मकान में कुछ संदिग्ध युवक कई दिनों से रुके हुए हैं और ऑनलाइन ठगी का नेटवर्क चला रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष छापामारी टीम (SIT) बनाई गई। टीम ने 30 नवंबर की रात अचानक छापा मारकर मकान के तीसरे तल्ले के दो कमरों से सात युवकों को रंगे हाथों पकड़ा, जो लैपटॉप, टैबलेट और कई मोबाइल के जरिए ऑनलाइन गेमिंग/बेटिंग का गैरकानूनी कारोबार चला रहे थे।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे महादेव बेटिंग ऐप से जुड़े “Khelooyaar.site” प्लेटफॉर्म की Franchise ID–141 संचालित कर रहे थे। रोजाना 7–8 लाख रुपये तक का अवैध लेन-देन उनके नेटवर्क से होता था, जिसमें 70% प्रमोटर्स और 30% फ्रेंचाइज़ी को मिलता था।
इनके द्वारा फर्जी बैंक खातों (म्यूल अकाउंट्स) का व्यापक उपयोग किया जा रहा था। ग्रामीणों को पैसों का लालच देकर उनके दस्तावेजों से बैंक खाते खुलवाए जाते थे और फिर उनके ATM, पासबुक और चेकबुक अपने कब्जे में ले लिए जाते थे।
पूछताछ में यह भी सामने आया कि इस बड़े नेटवर्क का संचालन —
1. शेल्वी उर्फ मनीष (भिलाई, छत्तीसगढ़)
2. राजन कुमार सिंह (औरंगाबाद, बिहार)
3. प्रवीण भैया (पता अज्ञात)
द्वारा किया जा रहा था।
गिरफ्तार सातों आरोपियों के नाम और पते:
- राहुल सिंह लोधी, उम्र 22 वर्ष, पिता – प्रदीप सिंह लोधी, निवासी – भिलाई, जिला दुर्ग (छत्तीसगढ़)
- सुजित कुमार विश्वकर्मा, उम्र 23 वर्ष, पिता – रामबरण विश्वकर्मा, निवासी – मदनपुर, जिला औरंगाबाद (बिहार)
- अजित कुमार उर्फ अजित कुमार विश्वकर्मा, उम्र 25 वर्ष, पिता – हरिनंदन सिंह, निवासी – मदनपुर, जिला औरंगाबाद (बिहार)
- रोहित कुमार सिंह उर्फ राजा, उम्र 28 वर्ष, पिता – उपेन्द्र सिंह, निवासी – औरंगाबाद (बिहार)
- जुबेर अंसारी, उम्र 35 वर्ष, पिता – हदीश अंसारी, निवासी – बोकारो (झारखंड)
- अयाज आलम उर्फ टिंकु, उम्र 29 वर्ष, पिता – अब्दुल लतीफ अंसारी, निवासी – रामगढ़ (झारखंड)
- अक्षय कुमार कुंडू, उम्र 27 वर्ष, पिता – बहादुर कसेरा, निवासी – रांची (झारखंड)
बरामद सामान में शामिल:
- सैमसंग गैलेक्सी S23 मोबाइल – 01
- एप्पल iPhone – 02
- रियलमी मोबाइल – 01
- ओप्पो मोबाइल – 02
- मोटोरोला मोबाइल – 01
- पोको मोबाइल – 05
- सैमसंग मोबाइल – 02
- Dell लैपटॉप – 01
- Lenovo टैब – 01
- ATM कार्ड – 09
- पासबुक – 09
- चेकबुक – 09
- ऑनलाइन लेन-देन वाली डायरी – 03
- जियो फाइबर राउटर – 01
- Vivo Y18i मोबाइल के खाली बॉक्स – 05
पलामू पुलिस ने हुसैनाबाद थाना कांड संख्या 271/25 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

