झारखंड कांग्रेस में संगठनात्मक बदलाव: जिला अध्यक्षों को मिले अहम निर्देश

9th October 2025

RANCHI
कांग्रेस के नवनियुक्त जिला अध्यक्षों की बैठक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश प्रभारी के राजू उपस्थित थे।

इससे पहले, प्रदेश प्रभारी के राजू ने प्रदेश सह प्रभारी सिरी बेला प्रसाद और केशव महतो कमलेश की उपस्थिति में हिंदू धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष जयशंकर पाठक द्वारा अपने पिता, पूर्व विधायक स्वर्गीय लंबोदर पाठक की स्मृति में कांग्रेस भवन में निर्मित लंबोदर पाठक स्मृति सभागार का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद इसी सभागार में जिला अध्यक्षों की बैठक आयोजित की गई।

जिला अध्यक्षों को संबोधित करते हुए के राजू ने कहा कि उनका मनोनयन संगठन के प्रति निष्ठा और समर्पण को देखकर किया गया है। उन्होंने कहा कि नेतृत्व के भरोसे को कायम रखना और जनता व संगठन के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करना प्राथमिक दायित्व है। संगठन की जड़ उसके कार्यकर्ता होते हैं, और कार्यकर्ताओं की एकजुटता से ही जनता के बीच सकारात्मक संदेश पहुंचाया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि जिलों से मिली शिकायतों पर गंभीरता से कार्रवाई की जाएगी और उन्हें कमान के समक्ष रखा जाएगा। नेताओं और कार्यकर्ताओं को संगठन की लक्ष्मण रेखा पार नहीं करनी चाहिए। अनुशासनहीनता किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सबके सम्मान का ध्यान रखा जाएगा।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि “संगठन सृजन अभियान” के तहत पूरे देश में संगठनात्मक परिवर्तन की लहर चल रही है। झारखंड में यह अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है। अधिकांश प्रखंडों और पंचायतों में समिति का गठन हो चुका है, जबकि शेष 10-15% क्षेत्रों में यह प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाएगी। जिला समितियों के गठन के बाद उनकी सूचना प्रदेश स्तर पर दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि प्रदेश की तर्ज पर जिला स्तर पर पॉलीटिकल अफेयर्स कमेटी का गठन किया जाएगा और नवनियुक्त जिला, मंडल और प्रखंड अध्यक्षों के लिए आठ दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में संगठन से जुड़े विषयों पर जिलावार प्रशिक्षण दिया जाएगा।

बैठक की जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने बताया कि जिला अध्यक्षों को कई विशेष निर्देश दिए गए हैं। इनमें प्रमुख रूप से वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान को पंचायत स्तर तक चलाने, म्युनिसिपल कमेटियों का गठन, बीएलए की नियुक्ति, नवंबर में ग्राम पंचायत व म्युनिसिपल कांग्रेस कमेटी की प्रखंड स्तरीय बैठकें करने, एसआईआर के तहत होने वाले गहन पुनरीक्षण पर गंभीरता बरतने, कांग्रेस की भू-संपदा की सूची तैयार करने और साप्ताहिक संगठनात्मक प्रगति प्रतिवेदन बनाने के निर्देश शामिल हैं।

उद्घाटन और बैठक में प्रमुख रूप से सिरी बेला प्रसाद, मंत्री डॉ. इरफान अंसारी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार बालमुचू, राजेश जलेश्वर महतो, बंधु तिर्की, शहजादा अनवर, पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता, मा खलको, अशोक चौधरी, जयशंकर पाठक, रविंद्र सिंह, संजय लाल पासवान, राजीव रंजन प्रसाद, राकेश सिन्हा, शमशेर आलम, ज्योति मथारू, सतीश पॉल मुंजनी, अमूल्य नीरज खलको, सोनाल शांति, कमल अभिलाष साहू, बलजीत सिंह बेदी, जयप्रकाश भाई पटेल, ममता देवी, भूषण बारा, कामेश्वर यादव, राजन वर्मा, स्टीफन मरांडी, याहिया सिद्दीकी, सोमनाथ मुंडा, सुखेर भगत, संतोष सिंह, परविंदर सिंह, केदार पासवान सहित सभी जिला अध्यक्ष और पर्यवेक्षक उपस्थित थे।

Ads Jharkhand Ads Jharkhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *