SIR के खिलाफ कांग्रेस की बड़ी रैली 14 दिसंबर को, दिल्ली के रामलीला मैदान में जुटेंगे देशभर के नेता

21st November 2025


NEW DELHI

कांग्रेस ने वोट चोरी और 12 राज्यों में लागू किए जा रहे SIR के विरोध में 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में शक्ति-प्रदर्शन की तैयारी कर ली है। पार्टी इस दिन एक बड़ी रैली आयोजित करेगी, जिसमें राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, प्रियंका गांधी व अन्य शीर्ष नेता शामिल होंगे। पार्टी सूत्रों का कहना है कि सोनिया गांधी की उपस्थिति को लेकर भी चर्चा जारी है।

पार्टी ने बताया कि SIR और कथित वोट चोरी के खिलाफ देशभर में चलाए गए सिग्नेचर कैम्पेन के दस्तावेज रैली में सामने रखे जाएंगे। रैली खत्म होने के बाद ये कागजात राष्ट्रपति को सौंपे जाएंगे। गौरतलब है कि संसद का शीतकालीन सत्र 1 दिसंबर से 19 दिसंबर तक चलेगा, और इसी दौरान कांग्रेस अपनी विरोध रैली करने जा रही है।

कांग्रेस ने साफ कहा है कि वह शीतकालीन सत्र के दौरान भी SIR और वोट चोरी के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरने की रणनीति अपनाएगी। यह निर्णय उस बैठक के बाद लिया गया जिसमें बिहार चुनाव में मिली हार और वोट चोरी के आरोपों पर विचार करने के लिए 12 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, विधायक दल के नेता और सचिव शामिल हुए थे। बैठक में यह तय हुआ कि दिसंबर में कांग्रेस SIR के खिलाफ राष्ट्रव्यापी संदेश देने के लिए एक बड़ी रैली करेगी और सरकार व चुनाव आयोग को कठघरे में खड़ा करेगी।

Ads

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *