ऑपरेशन महादेव पर प्रश्न: पप्पू यादव ने कहा, ऐरे गैरे को मार दिया औऱ बता रहे हैं पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड

28th July 2025

पटना

जम्मू-कश्मीर में सोमवार को सेना को एक बड़ी कामयाबी मिली। पहलगाम आतंकी हमले के आरोपियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन महादेव में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष आतंकी और 20 लाख के इनामी हाशिम मूसा उर्फ सुलेमान को मार गिराया। सेना के अनुसार, हाशिम मूसा 22 अप्रैल को हुए हमले का मास्टरमाइंड था। इस कार्रवाई में उसके दो साथी आतंकी भी मारे गए।

हालांकि, इस ऑपरेशन को लेकर सांसद पप्पू यादव ने सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने सेना के दावे पर शक जताते हुए कहा, “कौन मारा गया? किसका एनकाउंटर हुआ? हमेशा ध्यान भटकाने की कोशिश होती है। पहले कुछ और कहते हैं, बाद में कुछ और निकलता है।”

पप्पू यादव ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

मीडिया से बातचीत में यादव ने कहा, ऑपरेशन महादेव में सेना ने पहलगाम के गुनाहगारों को मार गिराया। जवाब में उन्होंने कहा, “कौन हैं ये, किसका एनकाउंटर हुआ। हमेशा डायवर्ट करते रहो। फिर दो दिन के बाद कुछ और डायवर्ट होगा, कभी ईडी का नोटिस आ जाएगा। कभी किसी का लव लेटर भेज देंगे। ये क्या कब करेंगे।  जैसे गणेश को दूध पिला दिया, कभी गंगा में डुबकी लगा दिया। एक महीने में हमारे देश की इंसानियत को रौंदा है। हमारे स्वाभिमान को रौंदा है। हमारी बेटी-मां बहन का कातिल कहां है। जब आप उसको मरवा नहीं सकते। तो आप देश कैसे चलवा सकते हैं। ये झूठ के पुलिंदों पर है। मोदी जी को बोलना है, ये मास्टरमाइंड कहां से आया। पहले ये लोग खुद स्कैच बनवाए, फिर मिटा दिया।” पप्पू यादव ने आगे कहा, ऐरे गैरे को मार दिया औऱ बात रहे हैं पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड है।

उन्होंने सरकार की आतंकवाद के खिलाफ नीति पर भी सवाल उठाए और कहा, “अगर आप असली दोषियों को सजा नहीं दे सकते, तो देश कैसे सुरक्षित रहेगा?”

सेना की कार्रवाई

बताया जा रहा है कि श्रीनगर के बाहरी इलाके में घने जंगलों में हुए ऑपरेशन में पैरा कमांडो ने कार्रवाई को अंजाम दिया। मारे गए आतंकियों के बारे में खुफिया एजेंसियों ने पुष्टि की है कि वे 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले में शामिल थे।

Ads Jharkhand Ads Jharkhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *