झारखंड स्थापना की रजत जयंती पर “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” के तहत विशाल जनसेवा शिविरों का आयोजन

Ranchi

झारखंड स्थापना की 25वीं वर्षगांठ पर आज रांची जिलेभर में “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत बड़े पैमाने पर जनसेवा शिविर आयोजित किए गए। ग्रामीण पंचायतों से लेकर नगर निगम के वार्डों तक 60 से अधिक स्थानों पर सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ उमड़ी।

एक ही स्थान पर कई विभागों की योजनाओं की जानकारी, आवेदन, स्वीकृति और मौके पर परिसंपत्ति वितरण की सुविधा मिलने से लोगों में विशेष उत्साह देखा गया।

प्रमुख ग्रामीण शिविर (चयनित स्थान)

अनगड़ा (बोंगईबेड़ा, पैका), बेड़ो (डोरण्डा, करकरी), बुण्डू (ऐदलहातु, बारूहातु), बुढ़मू (मुरुपीरी, ओझासाइम), चान्हो (बलसोकरा, पतरातु, सोंस), ईटकी (कुल्ली, कुर्गी), काँके (काटमकुली, मालभृंग, गागी, मनातु), खलारी (मायापुर, चुरी पूर्वी), लापुंग (बोकरन्दा, दानेकेरा) एवं अन्य प्रखंडों में भी शिविर आयोजित हुए।

शहरी क्षेत्र के प्रमुख शिविर

वार्ड 4 (मंडा टाँड़, मोराबादी), वार्ड 5 (बुटी मोड़ सामुदायिक भवन), वार्ड 6 (बांधगाड़ी), वार्ड 7 (गांड़ीगांव सामुदायिक भवन), वार्ड 8 (बिरसा मुंडा स्मृति स्थल के पास), वार्ड 9 (एम-टाइप पार्क)

शिविरों में मिली प्रमुख सुविधाएँ

  • सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के नवीन और लंबित पेंशन स्वीकृति पत्रों का वितरण
  • सोना–सोबरन धोती–साड़ी–लुंगी योजना के तहत हजारों लाभुकों को वस्त्र वितरण
  • दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र का वितरण
  • जाति, आय, आवासीय प्रमाणपत्र, दाखिल-खारिज एवं लगान रसीदों का त्वरित निष्पादन
  • आधार–पैन कार्ड नामांकन/सुधार
  • प्रधानमंत्री आवास, उज्ज्वला, किसान क्रेडिट कार्ड सहित योजनाओं की जानकारी और आवेदन
  • स्वास्थ्य विभाग द्वारा नि:शुल्क जांच, दवा वितरण एवं गोल्डन कार्ड सुविधा

जिला स्तरीय अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और सभी विभागीय कर्मी दिनभर शिविरों में मौजूद रहे और लाभुकों की समस्याओं का तत्काल समाधान किया।

जनसैलाब बता रहा है कि हम सही दिशा में हैं” — उपायुक्त

रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा,
“रजत जयंती वर्ष हम सबके लिए गर्व का अवसर है। लक्ष्य है कि राज्य की हर योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे। आज का जनसैलाब और लोगों के चेहरों पर मुस्कान यही दिखाती है कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।”

28 नवंबर तक जारी रहेगा ‘सेवा का अधिकार सप्ताह’

पूरे जिले में 28 नवंबर तक इसी प्रकार के शिविर आयोजित होते रहेंगे। प्रशासन ने अपील की है कि सभी लोग नजदीकी शिविर में पहुँचकर अपने और अपने परिवार के अधिकारों का लाभ अवश्य लें।

झारखंड स्थापना की रजत जयंती पर “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” के तहत विशाल जनसेवा शिविरों का आयोजन

On the silver jubilee of the establishment of Jharkhand massive public service camps

silver jubilee, establishment, Jharkhand , massive, public service, camps

Ranchi

झारखंड स्थापना की 25वीं वर्षगांठ पर आज रांची जिलेभर में “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत बड़े पैमाने पर जनसेवा शिविर आयोजित किए गए। ग्रामीण पंचायतों से लेकर नगर निगम के वार्डों तक 60 से अधिक स्थानों पर सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ उमड़ी।

एक ही स्थान पर कई विभागों की योजनाओं की जानकारी, आवेदन, स्वीकृति और मौके पर परिसंपत्ति वितरण की सुविधा मिलने से लोगों में विशेष उत्साह देखा गया।

प्रमुख ग्रामीण शिविर (चयनित स्थान)

अनगड़ा (बोंगईबेड़ा, पैका), बेड़ो (डोरण्डा, करकरी), बुण्डू (ऐदलहातु, बारूहातु), बुढ़मू (मुरुपीरी, ओझासाइम), चान्हो (बलसोकरा, पतरातु, सोंस), ईटकी (कुल्ली, कुर्गी), काँके (काटमकुली, मालभृंग, गागी, मनातु), खलारी (मायापुर, चुरी पूर्वी), लापुंग (बोकरन्दा, दानेकेरा) एवं अन्य प्रखंडों में भी शिविर आयोजित हुए।

शहरी क्षेत्र के प्रमुख शिविर

वार्ड 4 (मंडा टाँड़, मोराबादी), वार्ड 5 (बुटी मोड़ सामुदायिक भवन), वार्ड 6 (बांधगाड़ी), वार्ड 7 (गांड़ीगांव सामुदायिक भवन), वार्ड 8 (बिरसा मुंडा स्मृति स्थल के पास), वार्ड 9 (एम-टाइप पार्क)

शिविरों में मिली प्रमुख सुविधाएँ

  • सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के नवीन और लंबित पेंशन स्वीकृति पत्रों का वितरण
  • सोना–सोबरन धोती–साड़ी–लुंगी योजना के तहत हजारों लाभुकों को वस्त्र वितरण
  • दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र का वितरण
  • जाति, आय, आवासीय प्रमाणपत्र, दाखिल-खारिज एवं लगान रसीदों का त्वरित निष्पादन
  • आधार–पैन कार्ड नामांकन/सुधार
  • प्रधानमंत्री आवास, उज्ज्वला, किसान क्रेडिट कार्ड सहित योजनाओं की जानकारी और आवेदन
  • स्वास्थ्य विभाग द्वारा नि:शुल्क जांच, दवा वितरण एवं गोल्डन कार्ड सुविधा

जिला स्तरीय अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और सभी विभागीय कर्मी दिनभर शिविरों में मौजूद रहे और लाभुकों की समस्याओं का तत्काल समाधान किया।

जनसैलाब बता रहा है कि हम सही दिशा में हैं” — उपायुक्त

रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा,
“रजत जयंती वर्ष हम सबके लिए गर्व का अवसर है। लक्ष्य है कि राज्य की हर योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे। आज का जनसैलाब और लोगों के चेहरों पर मुस्कान यही दिखाती है कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।”

28 नवंबर तक जारी रहेगा ‘सेवा का अधिकार सप्ताह’

पूरे जिले में 28 नवंबर तक इसी प्रकार के शिविर आयोजित होते रहेंगे। प्रशासन ने अपील की है कि सभी लोग नजदीकी शिविर में पहुँचकर अपने और अपने परिवार के अधिकारों का लाभ अवश्य लें।

Ads Jharkhand Ads Jharkhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *