NEW DELHI
आज के दौर में इंटरनेट उतना ही जरूरी हो गया है जितना बिजली या पानी। हर घर में अब Wi-Fi कनेक्शन आम बात है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यही Wi-Fi अब आपकी कमाई का जरिया भी बन सकता है? सरकार की PM WANI (Public Wi-Fi Access Network Interface) योजना के तहत कोई भी व्यक्ति या संस्था अपने घर या ऑफिस के इंटरनेट को साझा करके हर महीने हजारों रुपये तक कमा सकता है।
क्या है पीएम-वाणी योजना?
यह योजना डिजिटल इंडिया मिशन का हिस्सा है और इसे TRAI (टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया) ने शुरू किया है। इसका उद्देश्य देशभर में सस्ते और भरोसेमंद सार्वजनिक वाई-फाई नेटवर्क तैयार करना है। इसके तहत कोई भी नागरिक एक पब्लिक डेटा ऑफिस (PDO) बन सकता है और अपने Wi-Fi नेटवर्क को दूसरों के लिए उपलब्ध करा सकता है।
कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
रजिस्ट्रेशन बेहद आसान है, बस आपको telecom.gov.in वेबसाइट या PM WANI App पर जाकर साइन अप करना होगा। इसके बाद आपको एक PDO ID मिलेगी। जैसे ही लोग आपके नेटवर्क से जुड़कर इंटरनेट इस्तेमाल करेंगे, उस उपयोग के आधार पर ऑटोमैटिक पेमेंट आपके अकाउंट में जुड़ जाएगा।
बिना झंझट और बड़े निवेश के
इस स्कीम की खास बात यह है कि इसमें किसी लाइसेंस या भारी खर्च की जरूरत नहीं है। आप अपना Wi-Fi खुद भी इस्तेमाल कर सकते हैं और साथ ही अतिरिक्त डेटा दूसरों के साथ शेयर करके एक्स्ट्रा इनकम कमा सकते हैं।
सरकार का मकसद
सरकार चाहती है कि देश के हर कोने में तेज और सस्ता इंटरनेट पहुंचे। PM WANI Scheme इसी दिशा में एक बड़ा कदम है, जो न सिर्फ लोगों को कमाई का मौका देती है, बल्कि डिजिटल इंडिया के विज़न को भी मज़बूती देती है। अब आप भी अपने Wi-Fi को सिर्फ कनेक्शन नहीं, बल्कि कमाई का कनेक्शन बना सकते हैं।




