PATNA
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है। इसी के साथ ही उन्होंने नई सरकार बनाने का दावा भी पेश किया है। अब वे कल यानि 20 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। आज की NDA के नव निर्वाचित विधायकों की हुई बैठक में उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया, जिसके बाद वे पहले मुख्यमंत्री आवास और उसके बाद वहां से सीधा राजभवन पहुंचे।
आपको बता दें कि इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव में NDA ने कुल 202 सीटें लाकर भारी बहुमत से जीत दर्ज की थी। जिसके बाद आज की बैठक में सम्राट चौधरी ने ऐलान किया कि नीतीश कुमार ही अगले मुख्यमंत्री होंगे। वहीं एक बार फिर से डिप्टी सीएम भी सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को बनाया जा रहा है।
हालांकि ये अब तक साफ नहीं हो पाया है कि गृह मंत्रालय किस पार्टी के कोटे में जाने वाला है। बता दें कि भाजपा और जदयू दोनों इस विभाग को अपने कोटे में रखना चाहती है। लेकिन 2005 से जदयू के पास ही यह विभाग रहा है। लेकिन अब भाजपा इस पर अपना दावा पेश कर रही है।

