RANCHI
बेड़ों प्रखंड स्थित करम चंद भगत महाविद्यालय का नया भव्य भवन लगभग तैयार है। मंगलवार को राज्य की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने निर्माण कार्य में दिखी कुछ कमियों की ओर अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया और उन्हें जल्द सुधारने का निर्देश दिया।
निरीक्षण में महाविद्यालय प्रबंधन, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के निदेशक और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। उन्हें बताया गया कि नया भवन उद्घाटन के लिए लगभग तैयार है और जल्द ही छात्रों के लिए खोला जाएगा।
मॉडर्न सुविधाओं से लैस नया कैंपस
नये कॉलेज भवन में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा की सभी ज़रूरी सुविधाएँ शामिल हैं—
- अत्याधुनिक ऑडिटोरियम
- विषयवार प्रयोगशालाएँ
- उन्नत कंप्यूटर हॉल
- समृद्ध लाइब्रेरी
भवन को इस तरह तैयार किया गया है कि छात्रों को बेहतर शिक्षा, आधुनिक संसाधन और सुरक्षित वातावरण मिले। इसके बाद बेड़ों सहित आसपास के प्रखंडों के छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए जिला मुख्यालय पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। नए भवन के शुरू होने से कॉलेज में छात्र संख्या बढ़ने की भी उम्मीद है।
निरीक्षण के दौरान मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने स्थायी और अनुबंधकर्मियों से बातचीत कर शिक्षण व्यवस्था और अन्य मुद्दों पर चर्चा की।
इस मौके पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष करमा उरांव, देवनीश तिग्गा, संजय कच्छप, अरविंद गिरि, रवि उरांव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

