पटना
सारण जिले की मढ़ौरा विधानसभा सीट से NDA को चुनाव से पहले ही बड़ा झटका लगा है। लोजपा-रामविलास के हिस्से में आई इस सीट से NDA की प्रत्याशी और भोजपुरी अभिनेत्री सीमा सिंह का नामांकन स्क्रूटनी के दौरान रद्द कर दिया गया।
इस घटना के साथ ही मढ़ौरा से कुल चार उम्मीदवारों का नामांकन रद्द हो गया। सीमा सिंह के अलावा बसपा के आदित्य कुमार, जदयू से बागी निर्दलीय अल्ताफ़ आलम राजू और निर्दलीय विशाल कुमार भी चुनाव से बाहर हो गए। इस सीट पर मतदान 6 नवंबर को होना है।
सीमा सिंह ने नॉमिनेशन दाखिल करने के बाद कहा था कि वे करीब 11 वर्षों तक फिल्म इंडस्ट्री में काम कर चुकी हैं और अब मढ़ौरा के लोगों के दिल में जगह बनाने आई हैं। उनका कहना था कि दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो सबकुछ संभव है और वे बिहार के विकास में योगदान देना चाहती हैं।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की रहने वाली सीमा सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर डांसिंग क्वीन हैं। उन्होंने कई फिल्मों में अभिनय किया है, जिनमें ‘निरहुआ रिक्शा वाला’ प्रमुख है। इस फिल्म के गाने ‘मिसिर जी तू तो बाड़ बड़ा ठंडा’ में उनके डांस को दर्शकों ने खूब पसंद किया। उन्होंने नवादा के सौरव सिंह से शादी की है और लोजपा ने उन्हें मढ़ौरा से उम्मीदवार बनाया था।




