शिक्षा समाज की रीढ़ है, और परिस्थितियों से लड़ने का जज़्बा ही सफलता की कुंजी– मंत्री शिल्पी

14th August 2025

14th August 2025

रांची
राज्य की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि शिक्षा किसी भी समाज की रीढ़ होती है और इसके बिना देश या राज्य का समग्र विकास संभव नहीं। उन्होंने यह बात मांडर विधानसभा क्षेत्र के पांच स्कूलों में बैंक ऑफ इंडिया के कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) कार्यक्रम के तहत आयोजित बेंच-डेस्क और ड्राइंग किट वितरण समारोह में कही।

इस अवसर पर चान्हो प्रखंड स्थित वीर बुधु भगत बाल जागृति उच्च विद्यालय, बेड़ों के बेसिक स्कूल टेरो सहित क्षेत्र के कुल पांच स्कूलों में 190 बेंच-डेस्क और ड्राइंग किट का वितरण किया गया। मंत्री ने इसे शिक्षा के क्षेत्र में एक छोटा लेकिन महत्वपूर्ण कदम बताया और कहा कि इस सोच के पीछे भविष्य में एक शिक्षित और सशक्त समाज का निर्माण करने का उद्देश्य है।

मंदिर नहीं, स्कूल की मांग की मिसाल

अपने संबोधन में मंत्री शिल्पी ने कहा कि आमतौर पर लोग अपने जनप्रतिनिधियों से धार्मिक स्थलों के निर्माण की मांग करते हैं, लेकिन चान्हो के बाल जागृति स्कूल के शिक्षकों ने पिछले चुनाव में बेंच-डेस्क की मांग रखी थी। अब इस पहल से बच्चे ज़मीन पर नहीं, बेंच-डेस्क पर बैठकर शिक्षा प्राप्त करेंगे।

मंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि विधायक मद से स्कूल में दो से तीन अतिरिक्त कमरों का निर्माण कराया जाएगा, बशर्ते स्कूल प्रबंधन ज़मीन उपलब्ध कराए। उन्होंने यह भी बताया कि बेड़ों प्रखंड के टेरो स्कूल में नेतरहाट मॉडल पर एक उत्कृष्ट स्कूल के निर्माण की दिशा में काम किया जाएगा। उन्होंने पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की के प्रयासों की भी चर्चा की, जिनकी पहल से नेतरहाट की तर्ज पर मॉडल स्कूल की आधारशिला रखी गई थी, लेकिन 2014-15 में राजनीतिक उदासीनता के चलते यह योजना अधूरी रह गई। अब उस अधूरे भवन को पूरा करने की दिशा में प्रयास तेज़ होंगे।

छात्रों के सपनों को मिलेगा नया आधार

बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक गुरु प्रसाद गोंड ने कहा कि यह सिर्फ बेंच-डेस्क नहीं, बल्कि छात्रों के सपनों की उड़ान के लिए एक ठोस आधार है। उन्होंने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधि की प्रेरणा और सहयोग से यह योगदान संभव हो पाया। इसी स्कूल से कोई छात्र डॉक्टर बनेगा, कोई इंजीनियर या कोई प्रशासनिक अधिकारी।

उन्होंने बैंक की विभिन्न योजनाओं जैसे गुरुजी क्रेडिट कार्ड के तहत 15 लाख रुपये तक के शैक्षणिक ऋण और प्रोग्रेसिव लोन जैसी सुविधाओं की जानकारी भी दी, जो छात्रों के लिए बेहद मददगार हैं। साथ ही सभी ग्रामीणों से बैंकिंग सेवाओं से जुड़ने और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।

समारोह में कई गणमान्य लोग रहे मौजूद

इस कार्यक्रम में बैंक के आंचलिक प्रबंधक संजीव कुमार सिंह, SLBC के संतोष कुमार सिन्हा, सहायक महाप्रबंधक अजय कुमार पांडेय सहित कई जनप्रतिनिधि और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे। इनमें मुखिया गुड़िया उरांव, महादेव उरांव, शिव उरांव, प्रदीप उरांव, नीलम मिंज, मुद्दसिर हक, करमा उरांव, नवल सिंह, दिलीप सिंह, मोरहा उरांव और अब्दुल्ला अंसारी प्रमुख रूप से शामिल थे।

Ads Jharkhand Ads Jharkhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *