मंत्री शिल्पी ने मांडर को दी विकास योजनाओं की सौगात, कई कार्यों का किया शिलान्यास

रांची

मांडर विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए शनिवार का दिन विकास योजनाओं की सौगात लेकर आया। राज्य की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री और मांडर क्षेत्र की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कुल 1 करोड़ 30 लाख रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया।

इन योजनाओं में प्रमुख रूप से:

  • मंदरो से एकलव्य मॉडल स्कूल तक 1 किमी लंबी एप्रोच सड़क, जिसकी लागत लगभग 71.73 लाख रुपये है।
  • इटकी प्रखंड के मौसीबाड़ी गांव में 11 लाख रुपये की लागत से आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण।
  • इटकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में 49.50 लाख रुपये की लागत से आधुनिक लैब टेस्टिंग यूनिट की स्थापना।

शिलान्यास कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा, आज समय की मांग है कि जनता सरकार की योजनाओं से जुड़कर विकास की भागीदार बने। कई बार लोग अफवाहों के कारण इन योजनाओं से वंचित रह जाते हैं, लेकिन जागरूकता और सहभागिता ही विकास की कुंजी है।”

उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर पर उतारना और जनता को उनका लाभ पहुँचाना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र को ग्रामीण क्षेत्रों की “रीढ़” बताते हुए कहा कि इससे महिला और बाल विकास को बल मिलेगा।

इटकी में बनने वाली लैब यूनिट के संदर्भ में मंत्री ने कहा कि अब स्थानीय लोगों को छोटी-बड़ी बीमारियों की जांच के लिए शहर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने स्वास्थ्य सहायिका जैसे जमीनी कर्मियों की सराहना करते हुए कहा कि समाज को इनके प्रति आभार व्यक्त करना चाहिए, क्योंकि ये विपरीत परिस्थितियों में भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं।

इस मौके पर मंत्री ने निर्माणाधीन एकलव्य मॉडल स्कूल का निरीक्षण भी किया और मजदूरों की सुरक्षा को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोगों में जिला परिषद सदस्य परमेश्वर भगत, मांडर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मंगा उरांव, उप प्रमुख मुद्दसिर हक, नसीम अंसारी, माधुरी, बंधु उरांव, बैजू उरांव, इटकी प्रखंड अध्यक्ष रमेश महली, अबुमाज, मंजर अहमद, इबरार, डॉ. रूपम कुमारी, अंजुम जमाल, उरुज अंसारी, पप्पू हाशमी, शिशु गोप और अजय गोप सहित कई स्थानीय नेता और कार्यकर्ता शामिल थे।

Ads Jharkhand Ads Jharkhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *