HAZARIBAGH
हजारीबाग सेंट्रल जेल में मंगलवार को हुई प्रशासनिक कार्रवाई ने जेल महकमे में हलचल मचा दी है। जेलर दिनेश वर्मा सहित 12 कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है, जबकि पूर्व सिपाही अशोक शर्मा को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
सूत्रों के मुताबिक, अशोक शर्मा को बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार किया गया और उससे लंबी पूछताछ की जा रही है। वहीं, जेल में सुरक्षा के लिए तैनात छह भूतपूर्व सैनिकों की सेवाएं भी समाप्त कर दी गई हैं। यह कार्रवाई जेल आईजी के आदेश पर की गई है।
जेलर और कर्मचारियों पर हुई इस सख्त कार्रवाई के बाद विभाग के भीतर हड़कंप मच गया है। हालांकि, जेल प्रशासन ने अभी तक निलंबन के कारणों पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
अंदरखाने चर्चा है कि यह कार्रवाई जेल में कुछ कैदियों को अनुचित सुविधाएं दिए जाने से जुड़े शुरुआती जांच रिपोर्ट के बाद की गई है। फिलहाल पूरी जांच जारी है और रिपोर्ट आने के बाद ही असल कारणों का खुलासा होगा।
बताया जा रहा है कि हजारीबाग सेंट्रल जेल में कई हाई-प्रोफाइल कैदी बंद हैं, जिनसे जुड़ी गतिविधियों पर प्रशासन पहले से ही नजर बनाए हुए है। जांच एजेंसियों का कहना है कि प्रारंभिक स्तर पर कुछ गड़बड़ियां सामने आई हैं, जिन्हें लेकर यह बड़ी कार्रवाई की गई है।




