LJP (R) Candidate List 2025: चिराग ने उतारे 14 उम्मीदवार, राजू तिवारी और हुलास पांडे को मिला टिकट

15th October 2025

PATNA


बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने अपने पहले चरण की उम्मीदवार सूची जारी कर दी है। पार्टी ने कुल 14 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं। NDA गठबंधन के तहत लोजपा (आर) को इस बार 29 सीटें मिली हैं, जिनमें बाकी उम्मीदवारों के नाम भी जल्द सामने आने वाले हैं।

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के नेतृत्व में पार्टी ने गोविंदगंज से राजू तिवारी, गड़खा से सीमांत मृणाल, सिमरी बख्तियारपुर से संजय कुमार सिंह और ब्रह्मपुर से हुलास पांडे को टिकट दिया है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक अगली सूची जल्द जारी होगी, जिसमें बाकी 15 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जाएगी।

लोजपा (रामविलास) ने इन उम्मीदवारों पर जताया भरोसा:

  • गोविंदगंज – राजू तिवारी
  • सिमरी बख्तियारपुर – संजय कुमार सिंह
  • दरौली – विष्णु देव पासवान
  • गड़खा – सीमांत मृणाल
  • साहेबपुर कमाल – सुरेंद्र कुमार
  • बखरी – संजय कुमार
  • परबत्ता – बाबूलाल शौर्य
  • नाथनगर – मिथुन कुमार
  • पालीगंज – सुनील कुमार
  • ब्रह्मपुर – हुलास पांडे
  • डेहरी – राजीव रंजन सिंह
  • बलरामपुर – संगीता देवी
  • मखदुमपुर – रानी कुमारी
  • ओबरा – प्रकाश चंद्र

लोजपा (रामविलास) NDA के घटक दलों—भाजपा, जदयू, हम और आरएलएम—के साथ तालमेल में चुनाव मैदान में उतर रही है। पार्टी का कहना है कि इस बार युवा और स्थानीय मुद्दों को प्राथमिकता दी जाएगी।

Ads Jharkhand Ads Jharkhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *