खूंटी: हड़िया का कारोबार रोकने गयी थी पुलिस, ग्रामीणों ने कर दिया टीम पर हमला; थानेदार का सिर फटा

3rd November 2025

Khunti


रविवार को खूंटी जिले के लोहागड़ा में आयोजित डाईर जतरा के दौरान रनिया थाना प्रभारी पर भीड़ ने जानलेवा हमला कर दिया। थानेदार इलाके में नशा विरोधी जागरूकता अभियान चला रहे थे और इसी सिलसिले में जतरा स्थल पर पहुंचे थे।

सूत्रों के अनुसार, जतरा में कथित तौर दारू की अवैध भट्ठी लगी थी। दो पक्षों में झगड़े की सूचना मिलते ही थानेदार सशस्त्र बल के साथ वहां पहुंचे। तभी भीड़ उग्र हो गई और पुलिस टीम को घेरकर नारेबाजी शुरू कर दी। वायरल हो रहे वीडियो में लोग यह कहते सुने जा सकते हैं—“क्या पुलिस की दादागिरी है, मारो रे पुलिस को, मार के फाड़ दो।”

देखते ही देखते भीड़ ने धक्का-मुक्की शुरू कर दी। इस दौरान एक व्यक्ति ने थानेदार के सिर के पीछे मोटी लकड़ी से जोरदार वार किया, जिससे वे मौके पर ही गिर पड़े। हमलावरों ने उन्हें लात-घूंसों से बेरहमी से पीटा।

थानेदार गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें रनिया अस्पताल ले जाया गया, जहां सिर पर चौदह टांके लगाए गए। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही तोरपा के एसडीपीओ और सर्किल इंस्पेक्टर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने हमले में इस्तेमाल की गई लकड़ी जब्त कर ली है और वायरल वीडियो व स्थानीय सूत्रों के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

Ads Jharkhand Ads Jharkhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *