रांची
भाजपा प्रदेश महामंत्री एवम सांसद डॉक्टर प्रदीप वर्मा ने आज JMM महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति में आकंठ डूबा JMM ने अपने आंख कान बंद कर लिए है। और जुबान से असंवैधानिक ,असंसदीय और उकसाने वाले शब्दों को रख लिया है। कहा कि JMM बताए कि झारखंड में भारत का संविधान लागू होता है या JMM ने कोई अपना संविधान झारखंड केलिए बना दिया है। कहा कि JMM पर संसद से पारित वक्फ संशोधन और महामहिम राष्ट्रपति के हस्ताक्षर से बने कानून के संबंध में दिया गया बयान राष्ट्र विरोधी बयान है जिसपर JMM को माफी मांगनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन कानून से गरीब ,वंचित मुस्लिम समाज को बड़ा लाभ मिलने वाला है,वक्फ संपत्ति से होने वाली आय को उनके विकास में खर्च करने केलिए संवैधानिक प्रावधान मजबूत किए गए हैं जिसे कांग्रेस पार्टी ने वोट बैंक के। कारण कमजोर किया था। चंद लोगों को खुश करने की कोशिश की थी। कहा कि मोदी सरकार वक्फ की संपत्ति से गरीबों को लाभान्वित करने की दिशा में कानून बनाए हैं जिसे तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले विरोध कर रहे। ऐसा ही इंडी गठबंधन ने तीन तलाक कानून , सीएए के संबंध में भी फैलाए थे। कहा कि वक्फ संशोधन कानून में आदिवासी जमीन को भी सुरक्षित किया गया है। इस कानून के तहत शेड्यूल 5 के तहत आने वाले झारखंड में आदिवासी समाज की जमीन को वक्फ की संपत्ति में नहीं शामिल करने का कड़ा प्रावधान किया गया है।
उन्होंने कहा कि आज देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद राष्ट्रपति के रूप में आदिवासी समाज की बेटी श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी बैठी हैं जो इस महत्व को समझती हैं कि यह आदिवासी समाज के जमीन की सुरक्षा केलिए यह संशोधन कितना आवश्यक है। कहा कि JMM आज विद्रोह वाली भाषा बोल रहा है जबकि संसद में उनके सांसदों को बिल पर बोलने का पूरा मौका मिला था। JMM का दोहरा चरित्र जनता जानती है।