राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिता में झारखंड की बेटियों ने लहराया जीत का परचम

रांची

68वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिता 2024-25 अंतर्गत अंडर 14 बालिका वर्ग हॉकी प्रतियोगिता में झारखंड की बेटियों ने शानदार  प्रदर्शन किया है। मध्य प्रदेश के मंदसौर में दिनांक 9 दिसंबर, 2024 से 13 दिसंबर, 2024 तक आयोजित अंडर 14 बालिका वर्ग राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता में झारखंड की बालिका टीम ने मेजबान मध्य प्रदेश को 2-0 से पराजित कर चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया है। झारखंड की ओर से सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, सिमडेगा की छात्रा राजमुनि कुमारी ने खिताबी मुकाबले में पहला गोल किया। वहीं, सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, बरियातू की छात्रा सुगन सांगा ने दूसरा गोल कर जीत झारखंड की झोली में डाल दी। इस टीम में श्रीमती आरती बड़ाइक कोच और श्रीमती एम्मा बारा टीम मैनेजर की भूमिका में है। झारखंड की शानदार जीत पर माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के माननीय मंत्री श्री रामदास सोरेन, विभागीय सचिव श्री उमाशंकर सिंह, राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक श्री शशि रंजन, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी श्री धीरसेन सोरेंग समेत खेल प्रभाग के अन्य पदाधिकारियों ने पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

Ads Jharkhand Ads Jharkhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *