JSSC-CGL तकनीकी परीक्षा कैंसिल होने से आक्रोशित हुए छात्र, कार्यालय का किया घेराव

9th October 2025

9th October 2025

RANCHI

झारखंड में आज से JSSC-CGL टेक्निकल परीक्षा आयोजित होनी थी, लेकिन कल देर शाम आयोग ने तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए परीक्षा रद्द कर दी। छात्र, जो पूरे राज्य और देश के अन्य हिस्सों से रांची पहुंच चुके थे, अचानक इस खबर से निराश और गुस्से में हैं। आज बड़ी संख्या में अभ्यर्थी JSSC कार्यालय के बाहर जमा हुए और नारेबाज़ी कर अपनी नाराज़गी जताई।

यह परीक्षा दरअसल 2015 से अब तक चार बार आयोजित होने की तैयारी में रही है। पहली बार 2015 में फॉर्म भरे गए और 1000 रुपये फ़ीस वसूली गई। इसके बाद परीक्षा रद्द होने पर 2018 में फॉर्म भरे गए और फिर से 1000 रुपये लिए गए। 2021 में परीक्षा रद्द होने के बाद 100 रुपये फ़ीस ली गई और 2023 में नए फॉर्म पर वही शुल्क लिया गया। अब 2025 की परीक्षा भी रद्द हो जाने से करीब 450 पदों के लिए होने वाली यह प्रक्रिया अभ्यर्थियों के लिए निराशाजनक और हास्यास्पद साबित हुई है।

Ads Jharkhand Ads Jharkhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *