रांची
झारखंड कैबिनेट की मंगलवार को हुई बैठक में राज्य में विस्थापन और पुनर्वास आयोग के गठन को मंजूरी दी गई। लंबे समय से उठ रही इस मांग को लेकर डुमरी विधायक जयराम महतो ने सरकार के फैसले का स्वागत किया है।
विधायक महतो ने बयान जारी कर कहा, “आख़िरकार सरकार ने मेरी बात मानी। 25 वर्षों बाद झारखंड में विस्थापन और पुनर्वास आयोग के गठन को मंत्रिमंडल की स्वीकृति मिली है। इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री, दीपक बिरुवा दा और पूरे मंत्रिमंडल का आभार।”
उन्होंने यह भी याद दिलाया कि पिछले मानसून सत्र में गैर सरकारी संकल्प के दौरान उन्होंने विस्थापन आयोग गठन को लेकर जोरदार बहस की थी। महतो ने कहा कि झारखंडियों को उनका हक-अधिकार दिलाने का उनका संघर्ष आगे भी जारी रहेगा।




