RANCHI
झारखंड प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश प्रवक्ता सागर कुमार ने रांची में भारत–दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए एकदिवसीय मैच के टिकटों में हुई “महा कालाबाज़ारी” पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि टिकटों की जमकर काली बिक्री हुई और इसकी त्वरित जांच एसीबी से कराई जानी चाहिए।
सागर के अनुसार स्थानीय दुकानदारों और सक्रिय दलालों को स्टेडियम परिसर में टिकट वितरण से जुड़े कुछ लोगों ने खुलकर संरक्षण दिया। कुछ आरोपितों की गिरफ्तारी जरूर हुई, लेकिन “जब प्रति व्यक्ति टिकट खरीद की सीमा तय है, तो बड़ी मात्रा में टिकट बाहर कैसे पहुंचे?” उन्होंने सवाल उठाया कि भारी संख्या में टिकट बेचने वाले पूरे नेटवर्क और उसके मास्टरमाइंड का अब तक कोई सुराग क्यों नहीं मिल पाया है।
उन्होंने बताया कि इस रोमांचक मुकाबले को देखने पहुंचे दर्शकों को टिकटों के लिए चार गुना कीमत चुकानी पड़ी, जिससे क्रिकेट प्रेमियों और राज्यवासियों में गहरा आक्रोश है। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों में भारी अनियमितताएँ देखने को मिलीं।
सागर कुमार ने यह भी आरोप लगाया कि कम्प्लीमेंट्री टिकट इतनी बड़ी संख्या में बांटे गए कि राजस्व वसूली के लिए आम दर्शकों से अतिरिक्त राशि वसूलने की नौबत आ गई। उन्होंने इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि इस पूरे मामले ने JSCA की साख पर प्रश्नचिह्न लगा दिया है और झारखंड के गौरवशाली क्रिकेट इतिहास को इस “ऐतिहासिक कालाबाज़ारी” ने धब्बा लगा दिया है।

