कलाकारों ने झारखंड सरकार की पहल पर जताया आभार, सीएम हेमंत से मिला JCAA प्रतिनिधिमंडल

11th September 2025

रांची

झारखंड कल्चरल आर्टिस्ट एसोसिएशन (JCAA) का विशेष प्रतिनिधिमंडल आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने राज्य सरकार की ओर से कलाकारों के हित में उठाए गए कदमों के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया और उन्हें आभार पत्र सौंपा।

संस्थान की ओर से कहा गया कि सरकार ने संगीत नाटक अकादमी, ललित कला अकादमी और साहित्य अकादमी का गठन किया है। साथ ही कलाकारों के लिए सीटीएमएस पोर्टल उपलब्ध कराया है। इस प्रणाली से राज्य के कलाकार सूचीबद्ध होंगे और उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा, जैसे बीमा, पहचान पत्र, पेंशन और छात्रवृत्ति।

संगीत नाटक अकादमी के गठन से कला और संस्कृति के विकास की दिशा तय होगी। वहीं अखरा निर्माण, कला भवन निर्माण, कला प्रदर्शन, प्रशिक्षण कार्यक्रम और फिल्म प्रदर्शन जैसे कार्यों को भी बढ़ावा मिलेगा। सरकार की ओर से कलाकारों के लिए कई अहम पहलें की गई हैं। अब कलाकारों को भी आगे आकर सरकार के साथ मिलकर काम करना होगा।

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर जल्द ही फिल्म सिटी और फिल्म से जुड़े कार्यों को पूरा करने का आश्वासन दिया।

प्रतिनिधिमंडल में संगठन के संरक्षक पद्मश्री मधु मंसूरी हंसमुख, मुख्य सलाहकार नंदलाल नायक, अध्यक्ष राजकुमार नागवंशी, सचिव राकेश रमण और कार्यकारिणी सदस्य डॉ. सुशील कुमार अंकन, श्रीकांत इंदवार, बंदी उरांव, अमित तिर्की, राहुल महली समेत कई सदस्य शामिल थे।

Ads Jharkhand Ads Jharkhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *