PATNA
भोजपुर जिले के पिरौंटा गांव में बुधवार को जन सुराज पार्टी के आरा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार डॉ. विजय गुप्ता के काफिले पर उस समय हमला हुआ, जब वे कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क अभियान चला रहे थे। एक नशे में धुत व्यक्ति ने अचानक काफिले की एक स्कॉर्पियो पर ईंट-पत्थर बरसाना शुरू कर दिया, जिससे गाड़ी का अगला शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
घटना के समय डॉ. विजय गुप्ता दूसरी गाड़ी में सवार थे और हमले से सुरक्षित बच गए। पथराव के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई, लेकिन गनीमत रही कि कोई अनहोनी नहीं हुई। हमला करने वाला व्यक्ति अपने को एक राजनीतिक पार्टी का समर्थक बता रहा था और मौके पर उसका हंगामा करते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
विजय गुप्ता ने बताया साजिश, पुलिस जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान और उसकी नीयत की जांच की जा रही है।
वहीं, जन सुराज प्रत्याशी डॉ. विजय गुप्ता ने इस हमले को सुनियोजित साजिश करार देते हुए कहा कि पिरौंटा गांव में उनके काफिले को निशाना बनाना किसी बड़ी योजना का हिस्सा हो सकता है। उन्होंने बताया कि शराब के नशे में चूर वह व्यक्ति एक खास पार्टी का नाम लेकर अपशब्द कह रहा था और जानबूझकर हमला किया गया।
शराब के नशे में धुत युवक ने किया हमला, वायरल वीडियो से बढ़ी हलचल
पथराव करने वाला युवक घटना के वक्त नशे में था और खुद को एक राजनीतिक दल का समर्थक बता रहा था। उसकी हरकतों का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे इलाके में राजनीतिक माहौल गरमा गया है। वायरल वीडियो में युवक अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए नजर आ रहा है, जो इस घटना को केवल उपद्रव नहीं, बल्कि एक राजनीतिक चाल की ओर इशारा करता है।




