IPL 2026 ऑक्शन: KKR ने 25.2 करोड़ में कैमरन ग्रीन की टीम में एंट्री कराई

आईपीएल मिनी नीलामी में बड़ा दांव, वेंकटेश अय्यर पहुंचे आरसीबी

Sport desk

आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन मंगलवार, 16 दिसंबर को अबू धाबी के एतिहाद एरिना में आयोजित किया जा रहा है। इस नीलामी में कुल 369 खिलाड़ियों पर 10 फ्रेंचाइजी बोली लगा रही हैं, जिनमें 240 भारतीय और 110 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं।

नीलामी के पहले बड़े सौदे में कोलकाता नाइट राइडर्स ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को 25.2 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा। इसके साथ ही ग्रीन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं। केकेआर इस मिनी ऑक्शन में सबसे बड़े पर्स, 64.30 करोड़ रुपये के साथ उतरी है।

भारतीय ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर इस नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा बने। ऑक्शन में 40 खिलाड़ियों ने खुद को 2 करोड़ के बेस प्राइस में रखा है, जिनमें रवि बिश्नोई भी शामिल हैं।

ताजा अपडेट्स के अनुसार, केकेआर ने विकेटकीपर बल्लेबाज फिन एलन को 2 करोड़ रुपये में खरीदा है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकेट को 2 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। इस मिनी नीलामी में फ्रेंचाइजियों को राइट टू मैच कार्ड के इस्तेमाल की अनुमति नहीं है।

Ads

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *