अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट सीरीज: 10 विकेट से भारत की बड़ी जीत, दिव्यांगजन T-20 सीरीज पर किया कब्जा



RANCHI

भारत और नेपाल के बीच खेली जा रही दिव्यांगजनों की तीन मैचों की अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट सीरीज चैंपियन स्पिरिट कप के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली।

नेपाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रमजान अली की 27 गेंदों में 43 रनों की पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट पर 139 रन बनाए। नेपाल की ओर से सुखलाल ने 22 रन और प्रिंस कुमार चौबे ने 17 रनों का योगदान दिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम ने विकेटकीपर बल्लेबाज राहुल शर्मा की नाबाद 63 रन (53 गेंद) और कप्तान सूव्रो जोरदर के तेजतर्रार 55 रनों की मदद से बिना कोई विकेट गंवाए 16.1 ओवर में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया। शानदार बल्लेबाजी के लिए राहुल शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

गेंदबाजी में पहले मैच के मैन ऑफ द मैच साजिद तंबोली ने एक बार फिर प्रभावी प्रदर्शन करते हुए 24 रन देकर 3 विकेट झटके। महनतेश को 2 विकेट मिले, जबकि अकीब मलिक ने 1 विकेट हासिल किया।

यह सीरीज उषा मार्टिन विश्वविद्यालय परिसर, अनगड़ा स्थित अमिताभ चौधरी क्रिकेट स्टेडियम, रांची में आयोजित की जा रही है। आयोजन झारखंड डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा राउंड टेबल इंडिया, झारखंड विकलांग जन फोरम, झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, झारखंड सरकार सहित कई संस्थाओं के सहयोग से किया जा रहा है।

दिव्यांग खिलाड़ियों के सम्मान और उत्साहवर्धन के लिए झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से खिलाड़ियों एवं पदाधिकारियों के लिए रात्रि भोज का आयोजन भी किया गया। डीसीसीबीआई के अध्यक्ष मुकेश कंचन और झारखंड डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल मेहता ने इसे दिव्यांगजनों के समावेश की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

मैच का उद्घाटन डीसीसीबीआई के महासचिव हारून रशीद ने किया। इस अवसर पर राउंड टेबल इंडिया रांची चैप्टर के अध्यक्ष आकाश खोसला सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।

Ads

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *