NEW DELHI
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा सांसद केसी वेणुगोपाल ने झारखंड की राजनीतिक हलचल के बीच स्पष्ट संदेश देते हुए कहा है कि राज्य में INDIA गठबंधन पूरी तरह मजबूत, एकजुट और स्थिर है। उन्होंने बताया कि उनकी आज झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बात हुई, और बातचीत के बाद यह साफ है कि गठबंधन किसी भी तरह की अटकलों या अफवाहों से अप्रभावित है।
वेणुगोपाल ने अपने बयान में कहा कि झारखंड में INDIA गठबंधन जनता-केंद्रित योजनाओं और कल्याणकारी नीतियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने आरोप लगाया कि दाएँ झुकाव वाले ट्रोल नेटवर्क समन्वित तरीके से गलत सूचनाएँ फैलाकर गठबंधन में फूट डालने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन यह उनकी “राजनीतिक हताशा” का संकेत है।
उन्होंने कहा कि इस तरह की अफवाहें न तो गठबंधन की एकता को प्रभावित करती हैं और न ही जनता के भरोसे को कमजोर कर सकती हैं। वेणुगोपाल ने दोहराया कि INDIA के सहयोगी दल अपने मिशन के प्रति स्पष्ट हैं और गठबंधन पहले से अधिक मजबूत है।

