रांची
पोडैयाहाट से कांग्रेस विधायक एवं झारखंड विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है कि आगामी 25 अगस्त 2025 (सोमवार) को झारखंड विधानसभा के भीतर और बाहर 130वें संविधान संशोधन के खिलाफ इंडिया गठबंधन के विधायक जोरदार विरोध प्रदर्शन करेंगे।
प्रदीप यादव ने बताया कि यह निर्णय 23 अगस्त को मुख्यमंत्री और सदन नेता से हुई बातचीत, तथा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और संसदीय कार्यमंत्री के साथ हुई बैठक के बाद लिया गया। उनके अनुसार यह संशोधन “शुद्धीकरण” के नाम पर केंद्र की भाजपा गठबंधन सरकार द्वारा संविधान के साथ मनमानी करने का प्रयास है, जिसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जा सकता।
उन्होंने सभी माननीय विधायकों और मंत्रियों से इस विरोध प्रदर्शन में सक्रिय सहभागिता की अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए एकजुट होकर आवाज़ उठाना आज की आवश्यकता है। यह प्रदर्शन झारखंड विधानसभा के भीतर और बाहर दोनों स्थानों पर आयोजित किया जाएगा।




