Dubai
झारखंड ने अंतर्राष्ट्रीय अपैरल एंड टेक्सटाइल फेयर (IATF) दुबई 2025 में अपने तेजी से उभरते परिधान और वस्त्र सेक्टर का दमदार प्रदर्शन किया। राज्य के उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव ने झारखंड पैवेलियन का उद्घाटन किया और वैश्विक प्लेटफॉर्म पर राज्य की परंपरा, क्षमता और भविष्य की संभावनाओं को प्रस्तुत किया।
झारखंड ने भारत के सबसे बड़े GI-टैग्ड तसर सिल्क उत्पादक के रूप में अपनी पहचान को मजबूती से रखा। दुमका, गोड्डा, साहिबगंज और रांची की समृद्ध हथकरघा विरासत ने भी अंतर्राष्ट्रीय खरीदारों और उद्योग विशेषज्ञों का खास ध्यान खींचा। राज्य की टिकाऊ तसर वैल्यू चेन और कारीगर-आधारित हैंडलूम नेटवर्क विदेशी प्रदर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने।
कार्यक्रम में झारक्राफ्ट (JHARCRAFT) की उपलब्धियों को प्रमुखता से पेश किया गया—एक ऐसा संगठन जिसने कौशल प्रशिक्षण और आधुनिक उत्पादन ढांचे के माध्यम से एक लाख से अधिक महिलाओं और जनजातीय कारीगरों को सशक्त किया है। अरविंद स्मार्ट टेक्सटाइल्स, वालेंसिया अपैरल्स, किशोर एक्सपोर्ट्स और ओरिएंट क्राफ्ट जैसे उद्योग निवेश झारखंड के टेक्सटाइल इकोसिस्टम को मजबूत आधार प्रदान कर रहे हैं, जिसमें सिल्क पार्क, बुनाई क्लस्टर, फिनिशिंग यूनिट्स और गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग केंद्र शामिल हैं।
उद्घाटन समारोह में गरिमा सिंह (एमडी, झारक्राफ्ट), कुलदीप चौधरी (जनजातीय कल्याण आयुक्त), अनन्या मित्तल (सीईओ, JSLPS), प्रणब कुमार पॉल (संयुक्त सचिव, उद्योग विभाग) और स्वाति (कंपनी सचिव, झारक्राफ्ट) की उपस्थिति ने वैश्विक मंच पर झारखंड की एकजुट और प्रतिबद्ध प्रस्तुति को सशक्त बनाया।
राज्य का लक्ष्य IATF के ई-प्लेटफॉर्म, क्रेता-विक्रेता बैठकों और सोर्सिंग नेटवर्क का लाभ उठाकर MSME और कारीगर समूहों को अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों, थोक बाजारों और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से जोड़ना है।
झारखंड पूर्वी भारत का प्रमुख टेक्सटाइल हब बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है—रेशम में अपनी लीडरशिप, परिधान में तेजी से बढ़ते निवेश और निर्यात के विस्तार के साथ। दुबई में हुए ये संवाद और साझेदारियां राज्य की वैश्विक यात्रा को गति देने की उम्मीद जगाती हैं।
उद्योग मंत्री ने वैश्विक ब्रांडों, डिजाइनरों और निवेशकों को झारखंड में अवसर तलाशने और टिकाऊ व दीर्घकालिक साझेदारियां बनाने के लिए आमंत्रित किया।

