पति पत्नी और बच्चे का काट दिया गला, इस शहर में हुई वारदात

बिहार डेस्क

बेगूसराय में घर में घुसकर बदमाशों ने पति-पत्नी और दो बच्चों का गला काट दिया। इसके बाद उनके चेहरे पर एसिड डालकर भाग गए। इस वारदात में पति-पत्नी और एक बच्ची की मौत हो गई है। बेटे की हालत नाजुक है। वारदात शुक्रवार रात बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चिरंजीवीपुर के वार्ड नंबर-12 ठठ्ठा रसीदपुर में हुई है। शनिवार की सुबह घटना की जानकारी पड़ोसियों को हुई। इसके बाद पुलिस को बुलाया गया।

मरने वालों की पहचान संजीवन महतो (40), पत्नी संजीता देवी (33) और बेटी सपना कुमारी (10) के रूप में हुई है। वहीं 7 साल के बेटे अंकुश कुमार की हालत गंभीर है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी मनीष ने बताया कि सोए अवस्था में तीन लोगों की हत्या हुई है। एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम जांच कर रही है।

गांव में घर के कमरे में पति-पत्नी और बेटी की लाश पड़ी मिली। मौके से आई तस्वीर से पता चल रहा है कि सोने के दौरान ही पूरे परिवार पर हमला हुआ है। पति और पत्नी जमीन पर सो रहे थे। उनके शव वहीं पड़े हैं। जबकि दोनों बच्चे बेड पर थे। पास ही खून बिखरा पड़ा है।

लाश को सबसे पहले देखने वाली पड़ोसी सुनीता ने कहा कि सुबह घर का दरवाजा नहीं खुला तो मैंने बेटी सपना का नाम लेकर आवाज दी। कोई नहीं उठा तो मैं चली गई। दोबारा आई तो देखा कि खून फैला हुआ था। फिर पति को बताया, तब लोग जुटे। अंदर जाकर देखा तो पति-पत्नी और बेटी की मौत हो गई थी। जबकि बेटे की सांस चल रही थी।

संजीवन के भाई सूरज ने बताया कि हम साढ़े सात बजे आए तो देखा बेटी का आधा शरीर ऊपर बेड पर था और आधा नीचे। पड़ोस के भोला दास से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। करीब आधे कट्ठे जमीन के लिए उसने हमलोगों पर केस किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *