सीवान
बिहार के सीवान जिले में अंधविश्वास ने सोमवार को एक परिवार की जिंदगी उजाड़ दी। जामो थाना क्षेत्र के हेतिमपुर गांव में डायन के शक में पाटीदार परिवार के लोगों ने पति-पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना से इलाके में सनसनी है।
पुलिस के अनुसार मृतक अवध किशोर गुप्ता और उनकी पत्नी रीता देवी को लंबे समय से गांव के पाटीदार ‘डायन-डायन’ कहकर बुलाते थे। घर में कोई अनहोनी होती तो उसका ठीकरा रीता पर ही फोड़ा जाता। यहां तक कि पाटीदारों का मानना था कि रीता की नजर खराब है, इसी कारण उनकी बहू को संतान नहीं हो रही। इससे पहले भी आरोपी कई बार दंपती पर हमला कर चुके थे।
सोमवार दोपहर करीब 2.30 बजे सबसे पहले खेत में अवध किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके महज 15 मिनट बाद आरोपी खेत से 200 मीटर दूर अवध के घर पहुंचे और पत्नी रीता पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल रीता को आरोपियों ने बेटी और सास के सामने ही गोली मार दी। बीच-बचाव करने आई बेटी और सास के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की।
पुलिस जांच में सामने आया है कि अवध किशोर के चचेरे भाई छोटेलाल गुप्ता और उसके दो बेटे विकास कुमार और वीरेश उर्फ दीपक कुमार इस हत्याकांड में शामिल हैं। घटना के बाद पूरा आरोपी परिवार गांव से फरार है।
मृतक की बहन शिल्पी गुप्ता ने बताया, “भाई मुझसे फोन पर बात कर रहा था। उसने कहा कि छोटेलाल का परिवार बार-बार झगड़ा कर रहा है और भाभी को डायन कह रहा है। तभी अचानक गोली की आवाज आई। मैं भाई-भाई चिल्लाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।”
डबल मर्डर के बाद गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने गांववालों और परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।




