हेमंत सरकार शहीदों के बच्चों को निःशुल्क क्वालिटी एजुकेशन देगी, रांची में बनेगा आवासीय स्कूल

8th October 2025

8th October 2025


शहीद आरक्षियों के परिजनों को हेमंत सोरेन ने सौंपी 1 करोड़ 10 लाख की सम्मान राशि

RANCHI
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में पलामू जिला बल के शहीद आरक्षी सुनील कुमार राम और संतन कुमार मेहता के परिजनों को सम्मान राशि के रूप में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पुलिस सैलरी पैकेज के तहत 1 करोड़ 10 लाख रुपए की वित्तीय सहायता राशि का चेक सौंपा। दोनों परिजनों के बैंक खातों में यह राशि क्रेडिट की गई। मौके पर वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने शहीद परिजनों से आत्मीय बातचीत की और उनकी पारिवारिक स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सदैव शहीद परिवारों के साथ खड़ी है। शहीद आरक्षी सुनील कुमार राम और संतन कुमार मेहता ने राज्यवासियों की सेवा में सर्वोच्च बलिदान दिया है, उनकी शहादत को नमन करते हैं। झारखंड हमेशा अपने शहीदों का ऋणी रहेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और राज्य सरकार के बेहतर समन्वय से यह सम्मान राशि उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने परिजनों से अपील की कि इस राशि का उपयोग बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए करें।
शहीदों के बच्चों के लिए बनेगा आवासीय विद्यालय
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार शहीद जवानों के बच्चों को निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए रांची में एक आवासीय विद्यालय बनाएगी। विद्यालय निर्माण के लिए झारखंड जगुआर में चार एकड़ भूमि चिन्हित कर ली गई है। यह विद्यालय पुलिस विभाग द्वारा संचालित किया जाएगा। इसके अलावा पुलिस कर्मियों के लिए एक अस्पताल बनाने की योजना पर भी विचार चल रहा है, ताकि पुलिस परिवारों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।
“हिम्मत और धैर्य के साथ आगे बढ़ें”
मुख्यमंत्री ने शहीद परिवारों से कहा कि राज्य सरकार उनके मनोबल को मजबूत रखने के लिए हरसंभव प्रयास करती रहेगी। उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दें, चुनौतियों से न डरें और जरूरत पड़ने पर पुलिस विभाग के वरीय अधिकारियों से निसंकोच संपर्क करें।
मुख्यमंत्री ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि शहीद परिवारों को मिलने वाले सभी लाभ शीघ्र प्रदान किए जाएं। अधिकारियों ने जानकारी दी कि दोनों शहीदों की पत्नियां स्नातक हैं और उन्हें पुलिस विभाग में क्लर्क के पद पर नियुक्ति दी जाएगी। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और राज्य सरकार के बीच हुए समझौते के अनुसार, प्रत्येक परिवार को 1 करोड़ 10 लाख रुपए की सहायता दी गई है। साथ ही उग्रवादी कांड में शहीद हुए पुलिस कर्मियों के लिए तय राशि को जोड़कर लगभग 2 करोड़ रुपए दोनों परिवारों को उपलब्ध कराए जाएंगे।
मौके पर वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर, डीजीपी अनुराग गुप्ता, पलामू एसपी रिष्मा रमेशन, भारतीय स्टेट बैंक के उप महाप्रबंधक मनोज कुमार, एजीएम रीना कुमारी और मुख्य प्रबंधक विकास कुमार पांडेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Ads Jharkhand Ads Jharkhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *