घाटशिला की सभा में बोले हेमंत सोरेन- भाजपा ने दिखाए झुनझुने, हमने लोगों के खातों में पहुंचाए पैसे

8th November 2025


“महाजनों के कर्ज से मुक्ति दिलाई, बिजली बिल माफ कर लोगों को राहत दी” — हेमंत सोरेन

GHATSHILA
घाटशिला में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड के लोग पहले अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए महाजनों के कर्ज तले दबे रहते थे, लेकिन अब राज्य सरकार ने हर घर को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि झारखंड की आधी आबादी यानी महिलाओं को सशक्त करने के लिए उनके खातों में हर महीने ढाई हजार रुपए दिए जा रहे हैं।

सोरेन ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, “भाजपा ने कई राज्यों में लोगों को झुनझुना दिखाया कि वे ढाई हजार या पांच हजार रुपए देंगे, लेकिन कहीं कुछ नहीं दिया। इसके विपरीत, हमारी सरकार ने वादों को धरातल पर उतारा है।”

उन्होंने कहा कि भाजपा और उसके सहयोगी दल लगातार झारखंड के खनिज, कोयला, लोहा और तांबे पर “गिद्ध नजर” रखे हुए हैं, लेकिन “अबुआ सरकार” यानी झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार के रहते उनके मंसूबे पूरे नहीं हो पाएंगे। मुख्यमंत्री ने याद दिलाया कि “राज्य को कब्जा करने की कोशिश में इन्हीं लोगों ने हमें जेल में भी डाल दिया था, लेकिन जनता के आशीर्वाद से झूठे आरोपों के बावजूद हम जल्द बाहर आए।”

सीएम सोरेन ने कहा कि राज्य की जनता की छोटी-छोटी तकलीफों का उन्हें पूरा अहसास है। उन्होंने कहा, “बिजली बिल का बोझ बहुत था, जिसके लिए लोगों को महाजनों के पास जाना पड़ता था। एक आदेश में हमने जनता का बकाया माफ किया और अब राज्य के गरीब परिवारों को फ्री बिजली दी जा रही है।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब और जरूरतमंदों की सेवा ही उनकी सरकार का उद्देश्य है। उन्होंने घाटशिला से पार्टी प्रत्याशी सोमेश बाबू के पक्ष में समर्थन की अपील करते हुए कहा, “11 तारीख को 2 नंबर पर बटन दबाइए ताकि उसकी आवाज दूर तक जाए। सोमेश बाबू को आशीर्वाद देकर जनता की सेवा का अवसर दें।”

Ads Jharkhand Ads Jharkhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *