Ranchi
गोड्डा में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए सूर्या हांसदा—जो भाजपा सहित अलग-अलग दलों के टिकट पर चुनाव लड़ चुके थे—के कथित फर्जी एनकाउंटर को लेकर दायर क्रिमिनल रिट पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से अभी तक जवाब दाखिल नहीं किए जाने पर अदालत ने नाराज़गी जताई और सरकार को एक सप्ताह के भीतर अपना उत्तर दाखिल करने का निर्देश दिया।
यह मामला जस्टिस अम्बुज नाथ की अदालत में सुना गया। प्रार्थियों की ओर से अधिवक्ता कुमार हर्ष ने दलीलें रखीं। सूर्या हांसदा की पत्नी सुशीला मुर्मू और उनकी मां नीलमुनी मुर्मू ने इस एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए उच्च न्यायालय में जांच की मांग की है।
गौरतलब है कि 11 अगस्त को गोड्डा में पुलिस मुठभेड़ के दौरान सूर्या हांसदा ढेर हो गए थे। उन पर साहिबगंज के मिर्जा चौकी थाना और गोड्डा के ललमटिया थाना क्षेत्र में कई गंभीर मामलों में संलिप्त रहने के आरोप थे और विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज थीं।

