ड्यूटी के बीच घटी त्रासदी: ITBP जवान ने नौकरी पर लौटने से पहले छत पर खुद को गोली मारकर दी जान

23rd November 2025

GYA

गया जिले में तैनात इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) के जवान गौतम कुमार यादव ने शनिवार दोपहर अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। रविवार को उन्हें चुनाव ड्यूटी से लौटकर बटालियन में रिपोर्ट करना था, लेकिन उससे एक दिन पहले ही उन्होंने यह चरम कदम उठा लिया। फिलहाल पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

टिकारी (गया) संवाद सहयोगी के अनुसार, 33 वर्षीय गौतम कुमार यादव मूल रूप से गया के अलीपुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव के रहने वाले थे। हालांकि, उनका पूरा परिवार वर्तमान में झारखंड के धनबाद जिले के कुंडूबी (चिरकुंडा) में रहता है। गौतम आईटीबीपी की 36वीं बटालियन में कार्यरत थे और बिहार विधानसभा चुनाव के लिए उनकी ड्यूटी बेतिया के बैरिया प्रखंड के श्रीनगर थाना क्षेत्र स्थित कोहड़ा इंटर स्तरीय विद्यालय में लगी थी, जहाँ पूरी कंपनी ठहरी हुई थी।

शनिवार को दोपहर बाद गौतम विद्यालय की छत पर गए और वहीं सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। साथियों को घटना का पता चलते ही अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

दुर्घटना की खबर मिलते ही धनबाद से परिजन बेतिया के लिए रवाना हो गए। उनके पैतृक गांव अकबरपुर में भी शोक का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि संभवतः शव गांव लाया जाएगा। गौतम का परिवार धनबाद में ही रोजगार करता है।

पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है और यह समझने की कोशिश कर रही है कि ड्यूटी से लौटने से ठीक पहले जवान ने यह कदम क्यों उठाया।

Ads Jharkhand Ads Jharkhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *