Patna
बिहार की चिरैया विधानसभा सीट से आरजेडी को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के पूर्व प्रत्याशी अच्छेलाल प्रसाद यादव ने टिकट नहीं मिलने पर खुलकर नाराजगी जताई है और बतौर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। सोमवार को उन्होंने अपने समर्थकों के साथ सिकरहना अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया।
अच्छेलाल यादव का कहना है कि उन्होंने हमेशा पार्टी के लिए निष्ठा से काम किया और कार्यकर्ताओं के हर सुख-दुख में साथ खड़े रहे। बावजूद इसके, टिकट वितरण में उन्हें नजरअंदाज किया गया, जिससे वे बेहद आहत हैं। अब वे जनता के सहयोग और समर्थन से चुनावी मैदान में उतर रहे हैं।
गौरतलब है कि साल 2020 के विधानसभा चुनाव में अच्छेलाल यादव राजद के उम्मीदवार थे और उन्होंने 46,030 वोट हासिल कर दूसरे स्थान पर रहे थे। इस बार टिकट कटने से न सिर्फ वे, बल्कि उनके समर्थक भी पार्टी से खासे नाराज़ हैं।
स्थानीय राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें तो अच्छेलाल यादव का निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ना चिरैया विधानसभा सीट पर मुकाबले को दिलचस्प बना सकता है। साथ ही, इससे राजद के समीकरण पर भी असर पड़ने की पूरी संभावना है।




