पीएम मोदी पर बनाए गए AI वीडियो पर दिल्ली पुलिस की सख्ती, कांग्रेस IT सेल के खिलाफ FIR

13th September 2025

नई दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां हीराबेन मोदी से जुड़ा एक डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस ने कड़ा कदम उठाया है। बीजेपी की शिकायत पर कांग्रेस और उसके आईटी सेल के खिलाफ नॉर्थ एवेन्यू थाने में केस दर्ज किया गया है।

बीजेपी दिल्ली चुनाव प्रकोष्ठ के संयोजक संकित गुप्ता की शिकायत के आधार पर यह एफआईआर हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि 10 सितंबर 2025 की शाम 6:12 बजे कांग्रेस के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट INC बिहार से प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर एआई जनरेटेड फर्जी वीडियो डाला गया। इस वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी और उनकी मां की छवि को अपमानजनक ढंग से पेश किया गया था।

बीजेपी ने इसे न सिर्फ प्रधानमंत्री की छवि को धूमिल करने वाला बताया, बल्कि एक महिला की गरिमा और मातृत्व का भी अपमान करार दिया। पार्टी का कहना है कि यह राजनीति की मर्यादा से परे जाकर किसी के व्यक्तिगत जीवन और परिवार पर हमला है।

शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि इससे पहले अगस्त के अंत में बिहार के दरभंगा में आयोजित कांग्रेस-राजद की वोटर अधिकार यात्रा में भी पीएम और उनकी मां के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया था। बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस की यह कार्रवाई सुनियोजित है और चुनावी माहौल को प्रभावित करने की कोशिश है।

दिल्ली पुलिस ने इस मामले में IPC की धाराओं 318(2), 336(3)(4), 340(2), 352, 356(2), 61(2) के अलावा आईटी एक्ट और डिजिटल डेटा प्रोटेक्शन एक्ट की प्रासंगिक धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर तकनीकी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने सभी डिजिटल सबूत भी सुरक्षित कर लिए हैं।

वहीं, कांग्रेस का रुख बिल्कुल अलग है। पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा, इस वीडियो में कहीं भी प्रधानमंत्री या उनकी मां का अनादर नहीं किया गया है। इसमें तो केवल यह दिखाया गया है कि मां अपने बेटे को सही काम करने की सीख दे रही है। इसमें अपमान कहां है?”

 

 

Ads Jharkhand Ads Jharkhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *