Dhanbad
धनबाद जिले के निरसा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय, बेनगोरिया में कक्षा 6 में दाखिले के समय फर्जी प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने का मामला सामने आया है। डीसी आदित्य रंजन के निर्देश पर बनाई गई जांच टीम ने मामले की पड़ताल की और अपनी रिपोर्ट डीसी को सौंप दी।
रिपोर्ट के आधार पर, डीसी के आदेश पर प्रभारी प्राचार्य ने 16 छात्रों के अभिभावकों के खिलाफ निरसा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोपियों में टुंडी, पूर्वी टुंडी, गोविंदपुर, बलियापुर और धनबाद अंचल के निवासी शामिल हैं।
जांच में यह पाया गया कि इन अभिभावकों ने नामांकन प्रक्रिया के दौरान दस्तावेजों में गड़बड़ी की और फर्जी प्रमाणपत्र का उपयोग किया। डीसी आदित्य रंजन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी या अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस तरह के मामलों में कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

