Ranchi
डोरंडा कॉलेज परिसर में मंगलवार दोपहर हुए बम विस्फोट की घटना ने शैक्षणिक संस्थानों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। कॉलेज जैसे संवेदनशील परिसर में विस्फोट होना न सिर्फ छात्रों की सुरक्षा को चुनौती देता है, बल्कि प्रशासनिक सतर्कता पर भी प्रश्न उठाता है।
झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय राय ने घटना की कठोर निंदा करते हुए कहा कि
“कॉलेज परिसर में बम फटना बेहद गंभीर और चिंताजनक है। गनीमत है कि कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन यह स्पष्ट तौर पर हमारे बच्चों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है। सरकार और प्रशासन तुरंत उच्च स्तरीय जांच शुरू करें और दोषियों को जल्द गिरफ्त में लें।”
अजय राय के अनुसार इस तरह की घटनाएँ छात्रों और अभिभावकों में भय का वातावरण बनाती हैं। उन्होंने मांग की कि—
- परिसर की सुरक्षा व्यवस्था तुरंत मजबूत की जाए,
- सभी CCTV कैमरों की जांच कर फुटेज सुरक्षित किया जाए,
- सभी कॉलेजों में नियमित सुरक्षा ऑडिट अनिवार्य किया जाए,
- और जिम्मेदार शरारती तत्वों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित हो।
उन्होंने कहा कि झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन छात्रों की सुरक्षा पर ‘ज़ीरो टॉलरेंस’ नीति रखता है।
“हम राज्य सरकार, रांची पुलिस और शिक्षा विभाग से अपेक्षा करते हैं कि इस घटना को सामान्य नहीं समझा जाए। सुरक्षा के बड़े खतरे के रूप में देखते हुए SIT से निष्पक्ष जांच कराई जानी चाहिए।” अजय राय ने कहा कि एसोसिएशन हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है और अभिभावकों की ओर से छात्रों की सुरक्षा को लेकर हर आवश्यक पहल जारी रहेगी।

