DHANBAD
धनबाद के सबसे व्यस्त मार्गों में शुमार गया पुल को अब जाम से मुक्ति दिलाने की दिशा में बड़ा कदम उठा लिया गया है। शीला कंस्ट्रक्शन ने रविवार से पुल चौड़ीकरण और अंडरपास निर्माण का काम शुरू कर दिया है। लंबे समय से अटके इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू होने से शहरवासियों को यातायात राहत की नई उम्मीद मिली है।
रेलवे और पथ निर्माण विभाग के समन्वय से साइट पर बैरिकेडिंग लगा दी गई है। शुरुआती चरण में 30 मजदूरों और इंजीनियरों की टीम को लगाया गया है ताकि काम बिना देरी आगे बढ़ सके।
प्रोजेक्ट मैनेजर धीरज कुमार ने बताया कि गया पुल चौड़ीकरण के डिजाइन को रेलवे से अगले सप्ताह तक मंजूरी मिलने की संभावना है। मंजूरी से पहले बैरिकेडिंग और प्रारंभिक तैयारी तेज गति से की जा रही है। उन्होंने कहा कि यात्री और स्थानीय लोगों को कम से कम परेशानी हो, इसके लिए वैकल्पिक आवागमन व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
करीब 20 वर्षों से इस पुल के चौड़ीकरण की मांग होती रही है। अब सरकार द्वारा लगभग 30 करोड़ रुपये की स्वीकृति के बाद काम औपचारिक रूप से शुरू हो चुका है। प्रतिदिन तीन लाख से अधिक लोगों के इस मार्ग से गुजरने के कारण अक्सर भीषण जाम की स्थिति बनती रही है।
पथ प्रमंडल विभाग के अनुसार प्रस्तावित अंडरपास की चौड़ाई 12.5 मीटर और लंबाई 40 मीटर होगी। इसके तैयार होने से भारी वाहनों की आवाजाही और स्थानीय ट्रैफिक दोनों को सुगम रास्ता मिलेगा।
धीरज कुमार के मुताबिक, आठ लेन के पास सामग्री निर्माण के लिए डंप यार्ड तैयार कर लिया गया है, जहां से आवश्यक सामग्री गया पुल तक पहुंचाई जाएगी। डिजाइन अप्रूवल मिलते ही कार्य की गति और बढ़ा दी जाएगी।




