Nationa। News, Nationa। News Update, Nationa। News।ive, Country News, Breaking News,।atest News, Big News,
नई दिल्ली
लोकसभा में मंगलवार को ऑपरेशन सिंदूर को लेकर गहन चर्चा हुई। विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित पहलगाम हमले को “निर्दयी और योजनाबद्ध हमला” करार दिया और कहा कि पूरा विपक्ष, ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने से पहले ही, सेना और भारत सरकार के साथ चट्टान की तरह खड़ा हो गया था।
राहुल गांधी ने सदन में कहा, “ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने के पहले ही विपक्ष की सभी पार्टियों ने यह तय कर लिया था कि हम सेना और भारत सरकार के साथ खड़े रहेंगे। कुछ नेताओं की ओर से तंज और व्यंग्य जरूर सुनने को मिले, लेकिन हमने कुछ नहीं कहा। विपक्ष की एकजुटता पर हमें गर्व है।”
उन्होंने यह भी कहा कि पहलगाम में जो हमला हुआ वह पाकिस्तान सरकार द्वारा “साफ तौर पर योजनाबद्ध” था और इसमें “निहत्थे युवाओं और बुजुर्गों की बेरहमी से हत्या की गई”। राहुल गांधी ने कहा कि पूरे सदन ने मिलकर पाकिस्तान की कड़ी निंदा की है।
वहीं, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा,
“यह सरकार हमेशा सवालों से बचने की कोशिश करती है। जनता के प्रति इनकी कोई जवाबदेही नहीं है। इनके लिए सिर्फ राजनीति और प्रचार ही सब कुछ है, जनता की कोई अहमियत नहीं है।”
प्रियंका गांधी ने सरकार पर संवेदनहीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार सिर्फ अपनी छवि सुधारने और चुनावी फायदे के लिए काम कर रही है, जबकि जनता के सवालों का जवाब देने से लगातार बचती रही है।
इस चर्चा के दौरान सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच कई बार तीखी बहस भी देखने को मिली। हालांकि, ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सभी दलों ने सेना की बहादुरी और बलिदान की सराहना की और एकजुटता दिखाने की कोशिश की।




