Bokaro
बोकारो में सोशल मीडिया की ताकत एक बार फिर दिखाई दी है। कांग्रेस की सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर ब्यूटी मंडल द्वारा किए गए एक पोस्ट का सीधा असर प्रशासनिक स्तर पर देखने को मिला। चास प्रखण्ड के माधो मांझी और नारायण कुम्हार, जो सर्वजन पेंशन योजना के लिए पंचायत और प्रखंड कार्यालय में आवेदन देने के बावजूद अब तक पेंशन से वंचित थे, उनके मामले में अब कार्रवाई का रास्ता साफ हो गया है।
ब्यूटी मंडल ने अपने पोस्ट में विधायक उमाकांत राजक के साथ बोकारो डीसी से मदद की अपील की थी। पोस्ट में स्पष्ट बताया गया था कि दोनों लाभुक कई बार आवेदन के बावजूद योजना से जुड़ नहीं पा रहे हैं। यह ट्वीट बोकारो डीसी तक पहुंचा और उन्होंने तुरंत संज्ञान लेते हुए इसे रिट्वीट किया।
डीसी बोकारो की ओर से जारी संदेश में कहा गया है कि माधो मांझी और नारायण कुम्हार के आवेदन पर जल्द कार्रवाई की जाएगी। इससे दोनों लाभुकों के लिए पेंशन मिलने की राह अब लगभग साफ हो गई है।
स्थानीय स्तर पर इस कदम को सकारात्मक पहल माना जा रहा है और सोशल मीडिया के माध्यम से आम लोगों की समस्याओं के समाधान की दिशा में इसे एक प्रभावी उदाहरण माना जा रहा है।

