दुर्गा पूजा और रावण दहन स्थलों का रांची डीसी ने अधिकारियों संग किया निरीक्षण, सुरक्षा के लिए दिये ये निर्देश

21st September 2025

रांची : दुर्गापूजा और विजयादशमी पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर रविवार को प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की टीम ने शहर के विभिन्न पूजा पंडालों और रावण दहन स्थलों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण अभियान में अपर जिला दंडाधिकारी राजेश्वरनाथ आलोक, सदर एसडीओ उत्कर्ष कुमार, डीएसपी ट्रैफिक, पुलिस अधीक्षक (शहर) पारस राणा, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राकेश सिंह, कार्यपालक अभियंता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय समेत पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे।

टीम ने हरमू चौक, अरगोड़ा चौक, एचईसी, स्टेशन रोड और बांधगाड़ी स्थित प्रमुख पंडालों का जायजा लिया। इस दौरान समितियों को सुरक्षा मानकों, ट्रैफिक व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण से जुड़े निर्देश दिए गए।

प्रमुख दिशा-निर्देश इस प्रकार रहे :

  • महिला और पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग प्रवेश और निकास मार्ग।
  • पंडालों में विद्युत व्यवस्था को सुरक्षित और मानकों के अनुरूप रखना।
  • भीड़ नियंत्रण के लिए पर्याप्त स्वयंसेवकों की तैनाती।
  • प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस के साथ समन्वय बनाकर आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई।

रावण दहन स्थलों के लिए विशेष निर्देश :

  • दहन के दौरान फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस और मेडिकल टीम की मौजूदगी।
  • स्थल पर बैरिकेडिंग और सुरक्षित दूरी बनाए रखना।
  • आतिशबाज़ी का संचालन प्रशिक्षित व्यक्तियों की देखरेख में।
  • पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती।

उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी समितियों को निर्देश दिए गए हैं कि नियमावली का पालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाए, किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Ads Jharkhand Ads Jharkhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *