धनबाद में अरेस्ट हुए साइबर गैंग के 9 अपराधी गिरफ्तार, होटल से नकद और 17 मोबाइल बरामद

7th October 2025

Dhanbad

धनबाद पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बैंकमोड़ थाना क्षेत्र स्थित होटल कैसल से 9 साइबर अपराधियों को दबोचा है। एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से ₹5.80 लाख नकद, 17 मोबाइल, 23 बैंक एटीएम कार्ड, एक लैपटॉप और एक एप्पल आईपैड बरामद किया है।

गुप्त सूचना पर सिटी एसपी की अगुवाई में पुलिस टीम ने सोमवार देर रात होटल के एक कमरे पर छापा मारा। वहां नौ युवक संदिग्ध हालत में लैपटॉप और मोबाइल पर ऑनलाइन ठगी से जुड़ी गतिविधियों में लगे मिले। जांच में खुलासा हुआ कि ये आरोपी फर्जी बैंक खातों और @superpay, @moonpay, @dragonpay, @acpay जैसे एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर देशभर के लोगों से ठगी करते थे।

एसएसपी के अनुसार, ये एप्स बैंक ट्रांजैक्शन से जुड़े ओटीपी को ऑटो-फॉरवर्ड कर देती थीं, जिससे अपराधी पीड़ितों के खातों से रकम निकाल लेते थे। आगे यह रकम USDT क्रिप्टो करेंसी में बदलकर हवाला नेटवर्क के जरिए विदेश भेजी जाती थी। वहां से इसे डमी बैंक खातों और स्थानीय एजेंटों के माध्यम से नकद में बदला जाता था।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में धनबाद, बोकारो और पश्चिम बंगाल के रहने वाले युवक शामिल हैं। पूछताछ में कई अहम सुराग मिले हैं जो एक बड़े अंतरराज्यीय साइबर नेटवर्क की ओर इशारा करते हैं। बरामद मोबाइल और लैपटॉप की फॉरेंसिक जांच की जा रही है ताकि ठगी और हवाला ट्रांजैक्शन की पूरी कड़ी सामने लाई जा सके।

एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि धनबाद पुलिस साइबर अपराध और डिजिटल हवाला कारोबार पर लगातार नजर रखे हुए है और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान के प्रयास जारी हैं।

Ads Jharkhand Ads Jharkhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *