RANCHI
कांग्रेस ने देशभर में लागू किए गए SIR को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। पार्टी ने कहा कि SIR के नाम पर पूरे देश में अफरा-तफरी मची हुई है। हालात इतने खराब हैं कि 16 बीएलओ की मौत हो चुकी है, जबकि 6 से अधिक बीएलओ तनाव में आत्महत्या की स्थिति में पहुंच गए। कांग्रेस का आरोप है कि यह कोई सुधार नहीं, बल्कि सरकार द्वारा थोपे गया जुल्म है। इसी जुल्म के खिलाफ कांग्रेस आगामी 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में एक बड़ी देशव्यापी रैली आयोजित करने जा रही है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने बताया कि इस मुद्दे पर गंभीर रणनीति तैयार करने के लिए 2 दिसंबर को सुबह 11 बजे से प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कार्यसमिति की बैठक बुलाई गई है। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश करेंगे। इसमें यह चर्चा की जाएगी कि कैसे प्रदेश से अधिक से अधिक संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाए और किस तरह सत्ता के संरक्षण में लोकतंत्र को कमजोर किया जा रहा है।
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यदि चुनाव आयोग की नीयत साफ होती, तो मतदाता सूची डिजिटल, सर्चेबल और मशीन-रीडेबल होती। आयोग को 30 दिनों की हड़बड़ी दिखाने के बजाय पारदर्शिता और जवाबदेही पर जोर देना चाहिए था।

