सोनिया–प्रियंका से अंबा प्रसाद और योगेंद्र साव की मुलाकात, झारखंड में कांग्रेस को मजबूत करने पर हुई चर्चा


NEW DELHI 

कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा भवन में बड़कागांव की पूर्व विधायक अंबा प्रसाद और पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ने कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी एवं प्रियंका गांधी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने झारखंड में कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।

अंबा प्रसाद ने सोनिया गांधी को बताया कि उन्हें आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में पार्टी की ओर से मिली जिम्मेदारियों के तहत लगातार संगठनात्मक कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आगामी चुनावों को देखते हुए इन राज्यों में कांग्रेस का जनाधार तेजी से बढ़ेगा और वे जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने में सक्रिय रूप से जुटी हुई हैं।

इस पर सोनिया गांधी ने अंबा प्रसाद के कार्यों की सराहना करते हुए कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने पर जोर दिया। उन्होंने संगठनात्मक मजबूती के साथ जनहित से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता देने की बात कही।

मुलाकात के दौरान अंबा प्रसाद ने केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा का नाम बदले जाने पर कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि यह केवल नाम बदलने की कवायद है, नए विधेयक में मजदूरों के हित में कोई ठोस प्रावधान नहीं है। उनका आरोप था कि केंद्र सरकार की मंशा महात्मा गांधी के नाम और उनके विचारों को धीरे-धीरे खत्म करने की है।

सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी ने अंबा प्रसाद एवं योगेंद्र साव को झारखंड में जनहितकारी मुद्दों पर मजबूती से काम करने और पार्टी का जनाधार बढ़ाने का निर्देश दिया। साथ ही युवा, महिला, दलित, आदिवासी और किसान वर्ग से जुड़े मुद्दों पर विशेष फोकस करने को कहा गया।

 

Ads

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *