RANCHI
5 दिसंबर से 11 दिसंबर 2025 तक होने वाले षष्टम झारखंड विधानसभा के चतुर्थ सत्र (शीतकालीन सत्र) की तैयारियों को लेकर डॉ. श्रीकृष्ण लोक प्रशासन संस्थान, राँची में सत्ता पक्ष के मंत्री एवं विधायक गणों की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की। बैठक में सत्र के एजेंडे, विधायी कार्यों और तैयारी की रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा हुई।
एक अन्य सूचना के अनुसार, मंत्रिपरिषद की अगली बैठक सोमवार, 08 दिसंबर 2025 को अपराह्न 02:00 बजे या विधानसभा की बैठक के समाप्त होने के तुरंत बाद, जो भी बाद में हो, झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में आयोजित होगी।
बैठक में उपस्थित मंत्रियों और विधायकों ने सत्र के सुचारू संचालन और समयबद्ध निर्णय लेने के लिए अपनी तैयारियों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी सदस्यों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और सत्र में प्रभावी भागीदारी की अपेक्षा जताई।

