RANCHI
राजधानी में पब्लिक टॉयलेट की गंदगी, दुर्गंध और खराब रख-रखाव को लेकर लगातार शिकायतों के बीच नगर निगम अब स्मार्ट सॉल्यूशन की ओर बढ़ गया है। शहर में जल्द ही पे-एंड-यूज स्मार्ट टॉयलेट लगाए जाएंगे, जहां सिर्फ एक सिक्का डालते ही दरवाज़ा अपने-आप खुल जाएगा और उपयोग के बाद ऑटो-फ्लश सिस्टम टॉयलेट को तुरंत साफ कर देगा।
साफ-सफाई और कंट्रोल्ड यूज़ पर फोकस
नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि रोजाना हजारों लोगों की आवाजाही वाले शहर में साफ-सुथरे पब्लिक टॉयलेट की जरूरत लंबे समय से महसूस की जा रही थी। नया स्मार्ट मॉडल इसी उद्देश्य से तैयार किया गया है—जिसमें मशीन में सिक्का डालने पर ही एक्सेस मिलेगा। इससे गलत उपयोग पर रोक लगेगी और टॉयलेट लगातार साफ स्थिति में उपलब्ध रहेगा।
धुर्वा में शुरू होगा ट्रायल
पहला स्मार्ट टॉयलेट धुर्वा में इंस्टॉल किया जाएगा। कुछ हफ्तों तक ट्रायल में पानी की उपलब्धता, मशीन की परफॉर्मेंस, ऑटो-फ्लश सिस्टम और लोगों की प्रतिक्रिया का आकलन होगा। मॉडल सफल रहने पर मुख्य बाजारों, पार्कों, बस स्टैंडों और प्रमुख सड़कों पर ऐसे कई स्मार्ट टॉयलेट लगाने की योजना है।
नगर निगम के अधिकारी गौतम कुमार साहू ने बताया कि प्रोजेक्ट का पूरा ब्लूप्रिंट तैयार है और शहर को स्वच्छ, आधुनिक और यूज़र-फ्रेंडली बनाने के लिए यह महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
पानी नहीं तो एंट्री भी नहीं
इस स्मार्ट सिस्टम की एक खास विशेषता यह भी है कि अगर टॉयलेट में पानी उपलब्ध नहीं है तो सिक्का डालने के बावजूद दरवाज़ा नहीं खुलेगा। इससे गंदगी और बदबू की समस्या काफी हद तक खत्म होने की उम्मीद है। साथ ही निगम शहर में सार्वजनिक सुविधाओं के जिम्मेदार उपयोग को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाएगा।
गौरतलब है कि रांची रेलवे स्टेशन पर पहले से ऑटो-फ्लश टॉयलेट सिस्टम काम कर रहा है। अब इसी मॉडल को पूरे शहर में विस्तार देने की तैयारी है, जिससे रांची को स्मार्ट और स्वच्छ शहर के रूप में विकसित किया जा सके।




