सूर्या हांसदा के श्राद्ध कर्म में शामिल हुए चंपाई सोरेन, परिजनों को हर संभव सहायता का भरोसा दिया

26th August 2025

गोड्डा

झारखंड सरकार में मंत्री चंपाई सोरेन मंगलवार को गोड्डा जिले के ललमटिया पहुँचे, जहां उन्होंने हाल ही में एनकाउंटरमें मारे गए युवा समाजसेवी सूर्या हांसदा के श्राद्ध कर्म में भाग लिया। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए मरांग बुरु से प्रार्थना की और परिजनों को इस कठिन समय में हरसंभव सहायता व न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।

चंपाई सोरेन ने कहा कि सूर्या हांसदा एक जुझारू और जागरूक युवा थे, जो शिक्षा के ज़रिए समाज में बदलाव लाने का कार्य कर रहे थे। वे लगातार खनन माफिया के खिलाफ आवाज़ उठा रहे थे, जो आज झारखंड जैसे राज्यों में एक बड़ी चुनौती बन चुकी है। सोरेन ने स्पष्ट कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसे एक जागरूक और प्रतिबद्ध समाजसेवी को झारखंड पुलिस द्वारा फर्जी एनकाउंटर में मार दिया गया।

उन्होंने झारखंड में ऐसे मामलों को एक “पैटर्न” बताते हुए कहा कि जब कोई व्यक्ति सरकार, पुलिस या खनन माफिया के खिलाफ और आदिवासियों-मूलवासियों के पक्ष में आवाज उठाता है, तो उसे झूठे मामलों में फँसाकर या प्रताड़ित कर रास्ते से हटाया जाता है।

इस मौके पर उन्होंने “चाँद भैरव राजा राज विद्यालय” भी जाकर वहां पढ़ने वाले बच्चों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि सूर्या हांसदा जैसे लोगों की हत्या का सबसे बड़ा असर इन गरीब बच्चों पर पड़ता है, जिनका भविष्य शिक्षा के ज़रिए बेहतर किया जा रहा था।

चंपाई सोरेन ने दोहराया कि जब खुद राज्य पुलिस पर ही फर्जी एनकाउंटर का आरोप है, तो इस मामले की जांच सीआईडी से कराना न्याय की प्रक्रिया पर सवाल खड़े करता है। उन्होंने सूर्या हांसदा हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा कि तभी परिवार और समाज को न्याय मिल सकेगा।

Ads Jharkhand Ads Jharkhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *