चाईबासा पुलिस को मिली कामयाबी: डकैती कांड का खुलासा, मास्टरमाइंड समेत 5 अरेस्ट

6th November 2025

CHAIBASA

चाईबासा, 06 नवम्बर 2025 – पश्चिम सिंहभूम पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने बड़ाजामदा में हुई हथियारबंद डकैती का खुलासा करते हुए मास्टरमाइंड समेत पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से लूटी गई रकम का हिस्सा, दो कारें, पिस्टल, सात मोबाइल फोन और एक चाइनीज सीढ़ी बरामद की गई है।

यह मामला 14 अक्टूबर 2025 की रात का है, जब बड़ाजामदा निवासी अनिल चौरसिया के घर में अज्ञात अपराधियों ने फुटबॉल मैदान के पास पिस्टल का भय दिखाकर डकैती की थी। अपराधी करीब 2.5 लाख रुपये नकद, सोने की चेन और ब्रेसलेट लेकर फरार हो गए थे। इस घटना को लेकर गुवा (बड़ाजामदा ओपी) में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।

पश्चिम सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीपीओ अजय केरकेट्टा के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई, जिसमें बड़ाजामदा ओपी प्रभारी बालेश्वर उरांव, नोवामुंडी थाना प्रभारी नयन कुमार सिंह, गुवा थाना प्रभारी नितेश कुमार समेत तकनीकी शाखा और आरक्षी शामिल थे।

टीम ने CCTV फुटेज, तकनीकी साक्ष्य और मानवीय सूचना के आधार पर छापेमारी कर पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया। इनमें मुख्य आरोपी और गिरोह का सरगना संजीव मिश्रा (44 वर्ष) शामिल है, जो जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार, इसी ने गिरोह बनाकर रेकी की और पूरी वारदात को अंजाम दिया।

संजीव मिश्रा का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। वह पहले भी जमशेदपुर के सीतारामडेरा, परसुडीह, जुगसलाई और चाकुलिया थानों में लूट और हथियार अधिनियम के कई मामलों में जेल जा चुका है।

गिरफ्तार अन्य अपराधी हैं –

  • राज कुमार बैश्नों (35 वर्ष), निवासी – आदित्यपुर, सरायकेला-खरसावां
  • पिंटू कुमार बारीक (33 वर्ष), निवासी – नारायणपुर, सरायकेला
  • दीपक महतो (35 वर्ष), निवासी – बर्मा माइंस, जमशेदपुर
  • रामा शंकर गुप्ता (50 वर्ष), निवासी – बड़ाजामदा, चाईबासा

पुलिस ने उनके पास से 20 हजार रुपये नकद, दो चारपहिया वाहन (Baleno JH05CJ-3223 और Swift JH05DN-7776), एक पिस्टल, सात मोबाइल फोन और एक चाइनीज सीढ़ी बरामद की है।

पुलिस अधीक्षक ने इस कार्रवाई को त्वरित और पेशेवर अनुसंधान का परिणाम बताया है और कहा कि गिरोह के अन्य संभावित सदस्यों की भी तलाश जारी है।

Ads Jharkhand Ads Jharkhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *