RANCHI
रांची के रातू थाना क्षेत्र में रविवार रात एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपियों की पहचान कर ली गई है। फिलहाल सभी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, पीड़िता देर रात किसी काम से लौट रही थी, तभी रास्ते में कुछ बदमाशों ने उसे रोक लिया और वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद पुलिस ने लड़की की मेडिकल जांच कराई है। रातू थाना प्रभारी रामनारायण सिंह ने बताया कि इस मामले में कुल पांच आरोपी शामिल हैं और सभी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धाराएं लगाई गई हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने पूछताछ के लिए दो युवकों को हिरासत में लिया है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में आक्रोश और दहशत का माहौल है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले तमाड़ इलाके में भी इसी तरह की शर्मनाक घटना हुई थी, जहां एक युवती को उसके ही रिश्तेदार ने मेले के बहाने बुलाकर अन्य युवकों के साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया था। उस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिनमें दो नाबालिग शामिल थे, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।




